अलीगढ़: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने हाथरस जिले में अजान पर पाबंदी लगाए जाने का विरोध किया है. हाजी जमीर उल्लाह खान ने इसे लेकर अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शनी से मुलाकात की और उनसे हाथरस में डीएम के आदेश के बाद अजान पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की.
हाथरस में आजान पर लगी पाबंदी हटाने के लिए पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने अलीगढ़ कमिश्नर गौरीशंकर प्रियदर्शनी को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसके बाद मंडलायुक्त ने पूर्व विधायक को हाथरस के जिलाधिकारी से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
पूर्व विधायक ने बताया कि, उन्होंने इस मामले में हाथरस के डीएम से बात की थी. लेकिन इस मामले का कोई हल नहीं निकला. अब उन्होंने अलीगढ़ कमिश्नर से हाथरस की मस्जिदों में अजान कराये जाने की व्यवस्था कराने की अपील की है.
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि, अजान की आवाज को सुनकर रमजान में लोग रोजा रखते हैं. उन्होंने कहा कि, कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने गंभीरता से मामले को लिया है और समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है.