अलीगढ़: जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मेडिकल रोड की जमीन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है. कुछ दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह के पुत्र दीपक सिंह को एक उद्योगपति पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बीते दिनों सिविल लाइन थाने में भी धोखाधड़ी के मामले में तेजवीर सिंह गुड्डू पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इससे पहले भी तेजवीर सिंह गुड्डू पर जानलेवा हमले और हत्या के मुकदमें चल रहे हैं. बुधवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने तेजवीर सिंह गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. तेजवीर सिंह गुड्डू का बेटा जिला पंचायत सदस्य भी हैं और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से लोक सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
पूर्व विधायक मलखान सिंह की हत्या में थे आरोपी
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू और उनके परिवार का अपराध से पुराना नाता रहा है. उनके दोनों बेटे दीपक और कार्तिक जेल में हैं. वही तेजवीर सिंह गुड्डू पर पूर्व विधायक मलखान सिंह की हत्या का भी आरोप है. इसी हत्याकांड में उनके साले प्रदीप सिंह भी आरोपी हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए तेजवीर सिंह गुड्डू पर मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेंद्र सिंह को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगा था. इसमें तेजवीर सिंह गुड्डू जेल गए थे. वहीं तेजवीर सिंह गुड्डू लंबे समय तक राजस्थान की जेल में भी रह चुके हैं.
जनवरी के पहले हफ्ते में तेजवीर सिंह के दोनों बेटों ने शहर के एक उद्योगपति पर अपनी जीप से जानलेवा हमला किया था. इस आरोप में तेजवीर सिंह के दोनों बेटे जेल में है. हालांकि तेजवीर अपने बेटों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे थे. वही पुलिस भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के जमीन संबंधी मुकदमों के मामलों को लेकर तलाश कर रही थी. तेजवीर सिंह गुड्डू के जापान हाउस स्थित घर पर भी पुलिस ने दबिश दे रही थी. बुधवार को दीवानी के पास से तेजवीर सिंह गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आईजी पीयूष मोर्डिया ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.