अलीगढ़: जिले के गभाना थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बुधवार शाम को अज्ञात कारणों से खेत में खड़े गेहूं के अवशेषों में आग लग गई. इसमें 4 किसानों का करीब 42 बीघा भूसा जलकर राख हो गया. कंपाउंड से फसल कटवाने के बाद गेहूं के अवशेष से भूसा बनवाना अभी बाकी रह गया था.
लालपुर निवासी रेशम पाल ने अपने खेतों में गेहूं की फसल को कंपाउंड मशीन से कटवा लिया था. बुधवार की शाम को वह रीपर मशीन से खेत में खड़े अवशेषों का भूसा बनवा रहा था. इसी दौरान अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पड़ोस के किसान शिशुपाल, उर्मिला देवी और सामल सहाय के खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया. आग का विकराल रूप देखकर आसपास क्षेत्र की बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और आग को बुझाने का भरकर प्रयास करने लगी.
वहीं सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी व इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी पाकर तहसीलदार गभाना जयप्रकाश और नायब तहसीलदार संदीप चौधरी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चारों किसानों का करीब 42 बीघा भूसा जलकर राख हो गया था.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा