ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 3 दिन में पांच की मौत, सांसद सतीश गौतम बोले- घबराने से प्लेटलेट्स हो रही डाउन - अलीगढ़ में डेंगू

अलीगढ़ के एक गांव में तीन दिन में पांच लोगों मौत हो गई. सांसद सतीश गौतम, सीएमओ नीरज त्यागी और एसडीएम के साथ गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद सतीश गौतम कहा कि ये मौतें डेंगू से नहीं बल्कि किसी और बीमारी से हुई हैं.

etv bharat
सांसद सतीश गौतम
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:50 PM IST

अलीगढ़ः जिले के बाजौता गांव में तीन दिन में पांच लोगों की मौत के बाद सांसद सतीश गौतम, सीएमओ नीरज त्यागी और एसडीएम के साथ सोमवार को इलाके में पहुंचे. इस दौरान डेंगू से हुई मौत को नकारते नजर आए. हालांकि डेंगू के लार्वा के सैंपल लिए गए. वहीं, गांव में हुई मौतों की सीएमओ ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की. सांसद सतीश गौतम ने अन्य बीमारी से मौत की बात कहते हुए बताया कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स कम हो जाती है.

सांसद सतीश गौतम

सीएमओ नीरज त्यागी ने कहा कि डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. बुखार की जटिलताएं मिल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमण कर 26 लोगों के सैंपल लेकर डेंगू की जांच के लिए भेजा है. सीएमओ ने बताया कि जब तक बुखार की पुष्टि न हो जाए, तब तक उसे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू ही मानते हैं. पुष्टि होने के बाद ही कंफर्म कह पाते हैं, लेकिन डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. सीएमओ ने कहा कि केवल तीन लोगों में डेंगू की संभावना की पुष्टि की गई है. एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है.

सांसद सतीश गौतम ने बताया कि इलाके में डॉक्टरों की टीम लगी है. बीमार को दवा दी जा रही है, घरों से सैम्पल लिया जा रहा है और बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य का लाभ सभी तक पहुचेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स डाउन होती है. सांसद ने कहा कि 100 प्रतिशत डेंगू से मौत नहीं है. अन्य बीमारी से मौत हुई है, लेकिन अब बीमारी पर काबू पा लिया है.

पढ़ेंः अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी कतार, बुखार से मचा हाहाकार

अलीगढ़ः जिले के बाजौता गांव में तीन दिन में पांच लोगों की मौत के बाद सांसद सतीश गौतम, सीएमओ नीरज त्यागी और एसडीएम के साथ सोमवार को इलाके में पहुंचे. इस दौरान डेंगू से हुई मौत को नकारते नजर आए. हालांकि डेंगू के लार्वा के सैंपल लिए गए. वहीं, गांव में हुई मौतों की सीएमओ ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की. सांसद सतीश गौतम ने अन्य बीमारी से मौत की बात कहते हुए बताया कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स कम हो जाती है.

सांसद सतीश गौतम

सीएमओ नीरज त्यागी ने कहा कि डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. बुखार की जटिलताएं मिल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भ्रमण कर 26 लोगों के सैंपल लेकर डेंगू की जांच के लिए भेजा है. सीएमओ ने बताया कि जब तक बुखार की पुष्टि न हो जाए, तब तक उसे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू ही मानते हैं. पुष्टि होने के बाद ही कंफर्म कह पाते हैं, लेकिन डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. सीएमओ ने कहा कि केवल तीन लोगों में डेंगू की संभावना की पुष्टि की गई है. एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है.

सांसद सतीश गौतम ने बताया कि इलाके में डॉक्टरों की टीम लगी है. बीमार को दवा दी जा रही है, घरों से सैम्पल लिया जा रहा है और बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य का लाभ सभी तक पहुचेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स डाउन होती है. सांसद ने कहा कि 100 प्रतिशत डेंगू से मौत नहीं है. अन्य बीमारी से मौत हुई है, लेकिन अब बीमारी पर काबू पा लिया है.

पढ़ेंः अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी कतार, बुखार से मचा हाहाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.