अलीगढ़ः जिले के थाना सिविल लाइन इलाके में नशा करते हुए युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. दबंग युवक ने वीडियो पोस्ट करने वाले युवक के गोली मार दी और आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में जेएन मेडिकल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
वीडियो पोस्ट करने पर मारी गोली
गुरुवार को सिविल लाइन थाना इलाके के जमालपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशा करते थे. साथी युवक शाहिद द्वारा अपने एक साथी का नशा करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिससे नाराज दबंग अपने साथी के पास जमालपुर टूटी बाउंड्री पहुंच गया और अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोली लगने से युवक घायल
एक गोली शायर के पैर में लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर गए हैं. घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.