ETV Bharat / state

SBI की मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, दस्तावेज व फर्नीचर जलकर खाक - एसबीआई की मुख्य शाखा में आग

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में आग लग गई. घटना की जानकारी लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

SBI की मैन ब्रांच में लगी भीषण आग
SBI की मैन ब्रांच में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:35 PM IST

SBI की मैन ब्रांच में लगी आग

अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से बैंक में रखे जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इस दौरान आग लगने से बैंक में तैनात कर्मियों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद बैंक कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे से ज्यादा समय में बैंक में लगी आग पर काबू पाया. वहीं, बैंक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

etv bharat
आग पर काबू पाते दमकल कर्मी

वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली की थाना सिविल लाइन स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना लोगों द्वारा आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम के साथ ही पुलिस और मजिस्ट्रेट विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया है. प्रथम दृष्टया आग का जो कारण है. सरवर रूप में स्थित बैटरी बैंक में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है.

etv bharat
एसबीआई बैंक में लगी आग

एसपी सिटी कुलदीप ने आगे कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. मौके पर आग बुझ गई है. फिर भी टीम यहां पर लगी हुई है. इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. बैंक में क्या नुकसान हुआ है. इसकी पूरी जानकारी तो बैंक कर्मचारी ही बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल गनीमत यह रही कि बैंक में जो कैश है. उसको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- बेटे ने कैंची से हमला कर माता-पिता की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

SBI की मैन ब्रांच में लगी आग

अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से बैंक में रखे जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इस दौरान आग लगने से बैंक में तैनात कर्मियों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद बैंक कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे से ज्यादा समय में बैंक में लगी आग पर काबू पाया. वहीं, बैंक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

etv bharat
आग पर काबू पाते दमकल कर्मी

वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली की थाना सिविल लाइन स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना लोगों द्वारा आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम के साथ ही पुलिस और मजिस्ट्रेट विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया है. प्रथम दृष्टया आग का जो कारण है. सरवर रूप में स्थित बैटरी बैंक में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है.

etv bharat
एसबीआई बैंक में लगी आग

एसपी सिटी कुलदीप ने आगे कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. मौके पर आग बुझ गई है. फिर भी टीम यहां पर लगी हुई है. इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. बैंक में क्या नुकसान हुआ है. इसकी पूरी जानकारी तो बैंक कर्मचारी ही बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल गनीमत यह रही कि बैंक में जो कैश है. उसको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- बेटे ने कैंची से हमला कर माता-पिता की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.