अलीगढ़ः अलीगढ़ में होटल के उद्घाटन से पहले ही आग लग गई और एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना थाना बन्ना देवी क्षेत्र के होली वाले चौराहे स्थित होटल की है. यहां एक मिल्क बार की एक और यूनिट का उद्घाटन होने वाला था. देर रात यहां आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. वहीं, इस घटना से दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना थाना बन्ना देवी इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, होटल की ऊपरी इमारत पर आग लग गई. यह आग काउंटर से शुरू हुई जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी. हालांकि नीचे कर्मचारियों को काफी धुआं उठने के बाद ऊपर आग लगने के बारे में जानकारी हुई. वहीं, जब ऊपर एक कर्मचारी पहुंचा तो उसने आग के बारे में लोगों को सूचना दी. इससे पहले होटल की ऊपरी इमारत धुएं से भर गई थी जिसमें एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
अलीगढ़ में मिल्क बार रेस्टोरेंट होटल की कई यूनिट है. वहीं, नई यूनिट बन्ना देवी इलाके के होली वाले चौराहे पर रविवार को ला इंपीरिया होटल की ओपनिंग सेरिमनी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गई.
होटल में आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हुई है. मौके पर दमकल कर्मी और पुलिस क्षेत्राधिकार पहुंच गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, मृतक कर्मचारी का नाम धर्मेश है. धर्मेश के परिजनों को सूचना दी गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए.
ये भी पढ़ेंः इटावा लायन सफारी पार्क में एक और बब्बर शेर की मौत, अब तक 24 की हो चुकी मौत