अलीगढ़ : दादों थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के लभेडा नगला गांव में प्रधान पद प्रत्याशी (महिला) हरदेवी, कप्तान सिंह अर्जुन व भुरेसिंह अपने साथ करीब 25 समर्थकों के साथ बिना मास्क लगाए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जुलूस निकाल रहे हैं. वह आपस में सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दहेज में भैंस न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने
मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी ये अपने साथियों के साथ मीटिंग व जुलूस निकालते रहे. इसे लेकर महामारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत महिला प्रधान पद प्रत्याशी समेत तीन नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दादों थाना प्रभारी के अनुसार गांव में भीड़ इकट्ठा कर समर्थकों के साथ महिला प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा गांव में बिना मास्क लगाए जगह-जगह मीटिंग की जा रही थी.
इस दौरान जुलूस भी निकाला गया. इस संदर्भ में तीन नामजद समेत करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम व चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है