अलीगढ़: जिले के थाना मडराक क्षेत्र में मुकुटगढ़ी गांव में वृद्ध की फावड़े से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी ओर इस घटना ने प्रशासन के गांव में खुले में शौच मुक्त होने के दावे को खोखला साबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार देर रात में थाना मडराक क्षेत्र के गांव मुकुटगढ़ी में खुले में शौच कर रहीं महिलाओं पर कार की लाइट पड़ने से विवाद हो गया.
मृतक कालीचरण उम्र 55 वर्ष निवासी गांव मुकुटगढ़ी का बेटा मुकेश कार लेकर गांव में आया था. रास्ते में सड़क किनारे खेतों में महिलाएं शौच कर रहीं थीं. कार की लाइट इन महिलाओं की ओर चली गई. इसी बात की शिकायत उन्होंने अपने घर आकर की.
पढ़ें- रोहिंग्या मुसलमानों को अलीगढ़ से बाहर निकाला जाए: रघुराज सिंह
विवाद के दौरान वृद्ध की हत्या
इससे गुस्साए परिवार वाले मुकेश के घर पहुंचे और घटना पर एतराज जताते हुए विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के वृद्ध कालीचरण की फावड़े से मारकर हत्या कर दी. दूसरी ओर इस घटना ने गांव में खुले में शौच मुक्त होने के दावे को खोखला साबित कर दिया. यह घटना इस बात की गवाह है कि काम सिर्फ कागजों पर हुआ है.
कुछ महिलाएं जो बताया जा रहा है शौच कर रही थी. वहां से एक गाड़ी गुजरी जिसकी लाइट उन पर पड़ी. इस बात को लेकर के विवाद में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. जिसमें दूसरे दिन दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के कालीचरण फावड़ा लगने से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बेटे मुकेश कुमार के द्वारा चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आगे की जो विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए