अलीगढ़: जिले में अकराबाद थाना क्षेत्र के जसरथपुर गांव में बारिश से गिरी दीवार में पशु दबने के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से तमंचा और कारतूस बरामद कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा दिया है.
जसरथपुर गांव निवासी राजकुमार के घर की दीवार कच्ची मिट्टी की बनी होने से बारिश के कारण गिर गई. पड़ोस के ही रामेश्वर के बंधे तीन पशु दीवार के मलबे में दब गए. ग्रामीणों ने मलबे में दबे पशुओं को बाहर निकाला. इसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर बाद में विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों में लाठी डंडों के साथ मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई.
गोली लगने से मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. पीड़िता मीना ने बताया कि राजकुमार पक्ष के लोगों ने पहले मारपीट शुरु की और उन्हीं की तरफ से गोली चलाई गई. जिसमें उसका पति मुकेश घायल हो गए. पीड़ित पक्षों ने पुलिस को अपनी-अपनी ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. वहीं पुलिस घटना में कानूनी कार्रवाई कर रही है.