अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, मौलाना आजाद नगर के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक पुलिसकर्मी के साथ देख लिया था. ये देखते ही वह भड़क गया. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपी पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह भीड़ से छूटकर पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर फरार हो गया. पति ने मामले की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, महिला लगभग 15 दिनों से गायब थी. बीते 16 जुलाई की देर रात पुलिसकर्मी महिला को छोड़ने उसके घर गया था. इसके बाद पती ने अपनी पत्नी को घर में रखने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महिला के पति ने आरोपी पुलिसकर्मी सहित उसके दो साथियों को पीट दिया.
सीओ ने दी जानकारी
सिविल लाइन सीओ अनिल समानिया ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर में सलामुद्दीन का परिवार रहता है. सलामुद्दीन ने थाना क्वार्सी में एक लिखित शिकायत की है. तहरीर में बताया गया है कि सलामुद्दीन के घर पुलिसकर्मी ताहिर हुसैन का आना-जाना है. सलामुद्दीन की पत्नी पिछले 10-15 दिनों से गायब थी. ताहिर हुसैन दो लड़कों के साथ उसकी पत्नी को उसके घर पहुंचाने के लिए गया था. इसी दौरान सलामुद्दीन और ताहिर हुसैन के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद ताहिर हुसैन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सलामुद्दीन और उसके बच्चों को मारा है. सलामुद्दीन की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है. सीओ अनिल समानिया ने बताया कि दूसरे पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. दोनों से बात करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.