अलीगढ़: होली में मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर FDA की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. खााद्य सामाग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाले ढाई हजार लीटर सरसों का तेल सीज किया है. खुले सरसों के तेल को ब्रांडेड कंपनियों के पैक में भरने का खेल किया जा रहा था. वहीं FDA की टीम ने तेल के सैंपल भरकर प्रयोगशाला के लिए भेज दिया है.
ये कार्रवाई थाना छर्रा के कन्या पाठशाला के पास की गई है. त्योहार के आते ही दुकानदार मिलावटी सामान को बाजार में उतारने का खेल शुरु कर देते हैं. इसको लेकर एफडीए की टीम को छर्रा इलाके के बाजार में मिलावटी तेल के कारोबार की सूचना मिला थी, वहीं मौके पर एफडीए की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में खुले में सरसों के चोल को बरामद किया है. यहां ब्रांडेड कंपनियों में संग्रहित कर के बाजार में उतारने की तैयारी थी.
छापेमार कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी संचालक फरार हो गया है. खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के सुरक्षा अधिकारी औबेदुल्ला ने बताया कि खुले सरसों के तेल को ब्रांडेड कंपनियों के पैक में भरकर बेचना प्रतिबंधित है. सरसों के तेल में मिलावट पाई गई है, जिसका नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.