ETV Bharat / state

नई चीनी मिल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे किसान.. - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज

अलीगढ़ के किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर नई चीनी मिल की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि साथा चीनी मिल काफी लंबे समय से बंद होने के कारण जिले के किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सरकार की तरफ से लिखित आश्वासन न मिलने तक धरना जारी रहेगा.

धरने पर बैठे किसान
धरने पर बैठे किसान
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:07 PM IST

अलीगढ़: सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट गेट के बाहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 20 से ज्यादा किसान सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. किसानों की नई चीनी मिल की मांग है, जिसको लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से उनकी मांगो को लेकर लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

आपको बता दें कि अलीगढ़ में स्थित साथा चीनी मिल काफी लंबे समय से बंद पड़ी है. इसकी वजह से गन्ना किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की मांग है कि अलीगढ़ में नई चीनी मिल बनाई जाए.

धरने पर बैठे किसान
इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अजीत राघव ने कहा कि जब तक जिले में नई चीनी मिल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और गन्ना मंत्री से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वो अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी किसान कलेक्ट्रेट गेट पर शांतिपूर्वक बैठे हैं, जनता के लिए किसी तरफ का अवरोध पैदा नहीं करेंगे.
नई चीनी मिल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे किसान
नई चीनी मिल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे किसान

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, नगर विकास मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अजीत राघव ने कहा कि शांतिप्रिय धरना प्रदर्शन चलता रहेगा, किसानों के लिए भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी रहेगी. लेकिन जब नई गन्ना मिल का आश्वाशन नहीं मिलेता तब तक यहां से नहीं जाएंगे और कलेक्ट्रेट का दरवाजा घिरा रहेगा. वहीं भानु किसान मोर्चा संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव शैलेंद्र ने कहा कि अभी तक चीनी मिल चालू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए नई चीनी मिल की घोषणा हो. नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट गेट के बाहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 20 से ज्यादा किसान सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. किसानों की नई चीनी मिल की मांग है, जिसको लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से उनकी मांगो को लेकर लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

आपको बता दें कि अलीगढ़ में स्थित साथा चीनी मिल काफी लंबे समय से बंद पड़ी है. इसकी वजह से गन्ना किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की मांग है कि अलीगढ़ में नई चीनी मिल बनाई जाए.

धरने पर बैठे किसान
इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अजीत राघव ने कहा कि जब तक जिले में नई चीनी मिल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और गन्ना मंत्री से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वो अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी किसान कलेक्ट्रेट गेट पर शांतिपूर्वक बैठे हैं, जनता के लिए किसी तरफ का अवरोध पैदा नहीं करेंगे.
नई चीनी मिल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे किसान
नई चीनी मिल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे किसान

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, नगर विकास मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अजीत राघव ने कहा कि शांतिप्रिय धरना प्रदर्शन चलता रहेगा, किसानों के लिए भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी रहेगी. लेकिन जब नई गन्ना मिल का आश्वाशन नहीं मिलेता तब तक यहां से नहीं जाएंगे और कलेक्ट्रेट का दरवाजा घिरा रहेगा. वहीं भानु किसान मोर्चा संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव शैलेंद्र ने कहा कि अभी तक चीनी मिल चालू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए नई चीनी मिल की घोषणा हो. नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.