ETV Bharat / state

किसानों की कृषि भूमि बंजर दर्ज करने पर थाने का घेराव, SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग - अलीगढ़ में किसानों का प्रदर्शन

यूपी के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए रविवार को थाना टप्पल का घेराव किया. किसानों का आरोप है कि एसडीएम खैर अंजनी कुमार ने 1210 बीघा खेती की जमीन को बंजर घोषित किया कर दिया है. जिसके विरोध में उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

किसानों का प्रदर्शन.
किसानों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 6:56 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए रविवार को थाना टप्पल का घेराव किया. किसानों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम खैर अंजनी कुमार ने 1210 बीघा खेती की जमीन को बंजर घोषित किया कर दिया. इस जमीन का किसान लगान भी देते रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने किसानों से पत्राचार किए बिना ही 1210 बीघा जमीन बंजर दर्ज करा दी. इन जमीनों पर किसानों ने लोन भी ले रखा है. कृषि योग्य जमीने दादा-परदादा के समय से किसानों के पास थी.

वहीं जब किसान अपनी जमीन देखने गया तो उसे उन्हें अपनी जमीन का बैनामा बदला हुआ मिला. भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसानों को भूमिहीन कर दिया गया. जबकि 3-3 पीढ़ियों से इस जमीन पर किसानों का अधिकार है. किसान नेता सुन्दर बालियान ने कहा कि हम एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं जो कि 600 बीघे की जमीन को और बंजर घोषित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टप्पल के पालर गांव में भी कृषि जमीनों को वन विभाग को दे दी. किसानों ने घेराव करते हुए मांग की है कि एसडीएम के खिलाफ जांच हो और कार्रवाई की जाएं. टप्पल इलाके में यह जमीने यमुना एक्सप्रेस वे के करीब है. इन जमानों को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुका है. जिस पर किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था.

जानकारी देते किसान नेता.

किसानों का आरोप है कि एसडीएम खैर ने बिना कोई नोटिस दिए टप्पल की लगभग 1210 बीघा जमीन कृषि भूमि को बंजर भूमि में दर्ज करा दिया. जब कि तहसील खैर के उप जिलाधिकारी महोदय की जांच के अनुसार फसली वर्ष 1365 से 1381 की खतौनी अभिलेख नहीं पाए गए. किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर अभिलेखों को गायब कर दिया. जिससे किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में किसान एसडीएम खैर के खिलाफ थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बीजेपी को किसानों की नाराजगी पड़ सकती है भारी

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए रविवार को थाना टप्पल का घेराव किया. किसानों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम खैर अंजनी कुमार ने 1210 बीघा खेती की जमीन को बंजर घोषित किया कर दिया. इस जमीन का किसान लगान भी देते रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने किसानों से पत्राचार किए बिना ही 1210 बीघा जमीन बंजर दर्ज करा दी. इन जमीनों पर किसानों ने लोन भी ले रखा है. कृषि योग्य जमीने दादा-परदादा के समय से किसानों के पास थी.

वहीं जब किसान अपनी जमीन देखने गया तो उसे उन्हें अपनी जमीन का बैनामा बदला हुआ मिला. भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसानों को भूमिहीन कर दिया गया. जबकि 3-3 पीढ़ियों से इस जमीन पर किसानों का अधिकार है. किसान नेता सुन्दर बालियान ने कहा कि हम एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं जो कि 600 बीघे की जमीन को और बंजर घोषित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टप्पल के पालर गांव में भी कृषि जमीनों को वन विभाग को दे दी. किसानों ने घेराव करते हुए मांग की है कि एसडीएम के खिलाफ जांच हो और कार्रवाई की जाएं. टप्पल इलाके में यह जमीने यमुना एक्सप्रेस वे के करीब है. इन जमानों को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुका है. जिस पर किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था.

जानकारी देते किसान नेता.

किसानों का आरोप है कि एसडीएम खैर ने बिना कोई नोटिस दिए टप्पल की लगभग 1210 बीघा जमीन कृषि भूमि को बंजर भूमि में दर्ज करा दिया. जब कि तहसील खैर के उप जिलाधिकारी महोदय की जांच के अनुसार फसली वर्ष 1365 से 1381 की खतौनी अभिलेख नहीं पाए गए. किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर अभिलेखों को गायब कर दिया. जिससे किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में किसान एसडीएम खैर के खिलाफ थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बीजेपी को किसानों की नाराजगी पड़ सकती है भारी

Last Updated : Oct 3, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.