अलीगढ़: जिले के लोधा थाना क्षेत्र में स्थित नेहरा गांव में मंगलवार को डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके एक दिन बाद बुधवार को पीड़ित किसान की सदमे से मौत हो गई. बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर घर में लूट की थी. इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित परिवार को पीटा भी था. बदमाश वारदात के दौरान 8 भैंस, ज्वेलरी और नगदी लूट ले गए ते. पीड़ित किसान धर्मवीर ने बुधवार की चोरी के सदमे से मौत हो गई. पुलिस ने आनन फानन में डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भैंस और नगदी ले गए थे बदमाश
नहरा गांव के रहने वाले धर्मवीर शर्मा खेत में ही घर बनाकर किसानी आदि का कार्य करते थे. सोमवार देर रात बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए जांच करने की बात कही. सभी लोग सादे कपड़े में थे. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर धर्मवीर और भूरा पीटा. इसके बाद घर से नगदी, ज्वेलरी और मोबाइल लूट ले गए. बदमाशों ने वारदात के दौरान धर्मवीर के परिवार को कमरे में बंद कर दिया था. बहुत मुश्किल से परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और वारदात की सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद हाईवे के पास पुलिस को देखकर बदमाश भैंसों को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने वहां से सात भैंसों को बारमद कर लिया था. मामले में पुलिस ने कहा कि किसान के घर में न लूट हुई है और न ही डकैती डाली गई है. यह चोरी की घटना है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. बुधवार को किसान धर्मवीर की सदमे से मौत हो गई.
पीड़ित परिवार पर बनाया दबाव
परिजनों का आरोप है कि पुलिस चोरी की घटना की तहरीर देने के लिए दबाव बना रही थी. इसके चलते धर्मवीर परेशान था. क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा डकैती में लिखा गया है. किसान बुजुर्ग और बीमार था. इससे उनका निधन हो गया. बहरहाल पुलिस डकैती की घटना मानते हुए जांच में जुट गई है.