अलीगढ़: जिले में चर्चित महिला डॉक्टर का घर में फांसी पर लटका हुआ शव मिला है. बताया जा रहा है कि डॉ. आस्था अग्रवाल बहुचर्चित ऑक्सीजन प्लांट की मालिकन थीं. पिछले काफी वक्त से उनका पति के साथ मतभेद चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रत किया. घटना थाना क्वार्सी इलाके के रमेश बिहार कॉलोनी की है. घटना के बाद से डॉक्टर के पति गायब हैं.
अलीगढ़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का मामला चर्चित हुआ था. इस मामले में डॉ. आस्था अग्रवाल ने थाना हरदुआगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोगों पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. हालांकि इस पूरे मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई थी. ऑक्सीजन प्लांट में हिस्सेदारी लेने के लिए भी कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी दबाव बना रहे थे. जिसको लेकर आस्था परेशान थी और थाना हरदुआगंज में शिकायत की थी. इस दौरान डॉ. आस्था से अभद्रता भी की गई थी. वहीं डॉक्टर आस्था को बदनाम करने की धमकी भी दी गई थी.
बताया जा रहा है कि डॉ. आस्था का पति अरुन अग्रवाल से विवाद चल रहा था. इसको लेकर इसी साल मई में ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये थे. डॉ. आस्था की दो संतान भी है. डॉ आस्था की बेटी ने बताया कि उसकी मां का मर्डर किया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस मीडिया को घर में घुसने नहीं दे रही है. वहीं, डॉक्टर आस्था अग्रवाल के घर वालों का आने का इंतजार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस जब घर पहुंची तो डॉक्टर के घर में ताला लगा था. घर का दरवाजा खुलवा कर देखा तो महिला की डेड बॉडी लटकी हुई थी.उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से अध्ययन किया गया है. जो भी सबूत मिले हैं उसको पुलिस ने कब्जे में लिया है. वहीं, मृतक डॉक्टर के परिजनों से संपर्क किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि महिला का पति लापता है. वहीं, बच्चों से भी संपर्क किया जा रहा है.