अलीगढ़: घर के बंटवारे को लेकर परिवार की लड़ाई सड़क पर आ गई. दरअसल मामले में विहिप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बेटा-बहू गए थे. तभी मां अपनी बड़ी बहू के साथ वहां पहुंच गई. इसके बाद कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया.
क्या है पूरा मामला
- मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है.
- मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों संजय और अजय में विवाद चल रहा है.
- इस विवाद का थाने और सांसद के सामने भी समझौता हो चुका है.
- दोनों पक्षों की तरफ से समझौते के नियमों को नहीं माना गया.
- शनिवार को विहिप कार्यालय पर विभाग मंत्री राम कुमार आर्य ने इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता बुलाई थी.
- छोटी बहू और बेटा प्रेसवार्ता में गए थे. मां गुड्डी देवी अपनी बड़ी बहू नीतू के साथ वहां पहुंच गई.
- कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. विवाद को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये.
यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, दिल्ली कांग्रेस ने किया ये ट्वीट
मां ही दोनों पुत्रों के बीच बंटवारा कर सकती है. राम कुमार आर्य नहीं कर सकते हैं.
गुड्डी देवी, मां