ETV Bharat / state

अलीगढ़: सड़क पर आई घर बंटवारे की लड़ाई, बीच-बचाव में पुलिस के छूटे पसीने

यूपी के अलीगढ़ में घर के बंटवारे को लेकर परिवार की लड़ाई सड़क पर आ गई. दरअसल मामले में विहिप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बेटा-बहू गए थे. तभी मां अपनी बड़ी बहू के साथ वहां पहुंच गई. इसके बाद कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ.

etv bharat
सड़क पर आई घर बंटवारे की लड़ाई
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:16 AM IST

अलीगढ़: घर के बंटवारे को लेकर परिवार की लड़ाई सड़क पर आ गई. दरअसल मामले में विहिप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बेटा-बहू गए थे. तभी मां अपनी बड़ी बहू के साथ वहां पहुंच गई. इसके बाद कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया.

सड़क पर आई घर बंटवारे की लड़ाई

क्या है पूरा मामला

  • मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है.
  • मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों संजय और अजय में विवाद चल रहा है.
  • इस विवाद का थाने और सांसद के सामने भी समझौता हो चुका है.
  • दोनों पक्षों की तरफ से समझौते के नियमों को नहीं माना गया.
  • शनिवार को विहिप कार्यालय पर विभाग मंत्री राम कुमार आर्य ने इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता बुलाई थी.
  • छोटी बहू और बेटा प्रेसवार्ता में गए थे. मां गुड्डी देवी अपनी बड़ी बहू नीतू के साथ वहां पहुंच गई.
  • कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. विवाद को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये.

यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, दिल्ली कांग्रेस ने किया ये ट्वीट

मां ही दोनों पुत्रों के बीच बंटवारा कर सकती है. राम कुमार आर्य नहीं कर सकते हैं.
गुड्डी देवी, मां

अलीगढ़: घर के बंटवारे को लेकर परिवार की लड़ाई सड़क पर आ गई. दरअसल मामले में विहिप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बेटा-बहू गए थे. तभी मां अपनी बड़ी बहू के साथ वहां पहुंच गई. इसके बाद कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया.

सड़क पर आई घर बंटवारे की लड़ाई

क्या है पूरा मामला

  • मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है.
  • मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों संजय और अजय में विवाद चल रहा है.
  • इस विवाद का थाने और सांसद के सामने भी समझौता हो चुका है.
  • दोनों पक्षों की तरफ से समझौते के नियमों को नहीं माना गया.
  • शनिवार को विहिप कार्यालय पर विभाग मंत्री राम कुमार आर्य ने इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता बुलाई थी.
  • छोटी बहू और बेटा प्रेसवार्ता में गए थे. मां गुड्डी देवी अपनी बड़ी बहू नीतू के साथ वहां पहुंच गई.
  • कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. विवाद को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये.

यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, दिल्ली कांग्रेस ने किया ये ट्वीट

मां ही दोनों पुत्रों के बीच बंटवारा कर सकती है. राम कुमार आर्य नहीं कर सकते हैं.
गुड्डी देवी, मां

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में घर के बंटवारे को लेकर परिवार की लड़ाई सड़क पर आ गई. दरअसल बेटा और बहू विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर रहे थे. तभी माँ अपनी बड़ी बहु के साथ अचलताल स्थित वीएचपी कार्यालय पहुँच गई. इसके बाद कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. दोनो पक्षों में सड़क पर मारपीट हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों को अलग किया. परिवार के इस झग़ड़े से जीटी रोड पर  जाम लग गया.लोग तमाशा देखने के लिए रुक गये. वहीं  पुलिस ने एक पक्ष को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. मकान और दुकान के इस बंटवारे के विवाद का मामला विश्व हिन्दू परिषद नेता व सांसद सतीश गौतम तक भी गया. लेकिन फैसला नहीं हुआ. यह घटना थाना गांधी पार्क के अचलताल स्थित चौराहे की है. 






Body:गुड्डी देवी के दो पुत्रों के बीच पैतृक सम्पति के विवाद का मामला सरेआम चौराहे पर मारपीट में तब्दील हो गया.इसमें गुड्डी देवी के पुत्र संजय व अजय और बहु नीतू व रेनू  शामिल रहे.दरअसल क्वार्सी इलाके में बने मकान, खाली प्लाट व दुकान को लेकर संजय और अजय में विवाद है. इस विवाद को थाने व सांसद के सामने समझौता भी हो चुका है. लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से समझौते  के नियमों को नहीं माना गया.शनिवार को विहिप कार्यालय पर विभाग मंत्री राम कुमार आर्य ने इसी मुद्दे पर प्रेसवार्ता बुलाई थी.इसी वक्त मां गुड्डी देवी बड़ी बहू नीतू के साथ विहिप कार्यालय पहुंच गई और फिर रार शुरु हो गई. इस विवाद को सुलझाने में  पुलिस के भी पसीने छूट गये.


Conclusion:इस समझौते में विहिप नेता राम कुमार आर्य रेनू की तरफ से पैरवी कर रहे थे.तो वहीं नीतू ने राम कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया.राम कुमार जब मीडिया को सफाई दे रहे थे.तभी नीतू ने राम कुमार पर आरोप लगाना शुरु कर दिया.वहीं छोटी बहु रेनू भी बीच में कूद पड़ी.और विवाद बढ़ गया. दोनों को कार्यालय से निकलने को कहा गया. तो अचल ताल चौराहे पर दोनों पक्ष फिर भिड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया.और एक पक्ष को थाना गांधी पार्क पकड़ कर ले गई. वहीं मां गुड्डी देवी का कहना है कि मां ही दोनों पुत्रों के बीच बंटवारा कर सकती है. राम कुमार आर्य नहीं कर सकते हैं.

बाइट-  राम कुमार आर्य ,विभाग मंत्री, विहिप
बाइट - नीतू , बड़ी बहू
बाइट - गुड्डी देवी , मां 


आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.