ETV Bharat / state

अलीगढ़: एटा सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - aligarh latest news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एटा से सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलिस पर चार बेगुनाह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
एटा सांसद राजवीर सिंह ने दिया बयान.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:56 AM IST

अलीगढ़: जिले में एटा से सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. सांसद ने पुलिस पर दुर्व्यवहार, बदतमीजी करने और झूठे केस में फंसाकर पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल एटा सांसद राजवीर सिंह अपने गृह जनपद के थाना बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर पंचायत में पहुंचे थे. राजवीर सिंह भाजपा के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे हैं. उन्होंने पुलिस पर चार बेगुनाह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया. इस दौरान पंचायत में एटा सांसद के साथ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस पर उठाए सवाल.

जानें पूरा मामला
एटा सांसद राजवीर सिंह बुधवार को बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर पंचायत में पहुंचे थे. पिछले दिनों लूट के मुकदमे में पुलिस के द्वारा गांव गाजीपुर के योगेंद्र सिंह को जेल भेजे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी बात को लेकर ग्रामीण गांव में धरने पर बैठ गए. एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भी सीओ बरला को साथ लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा जनता का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस के द्वारा फर्जी मुकदमे लगाकर छोड़ने के नाम पर पैसे उगाही का खेल अब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि एसएसपी से मिलकर इस केस की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी, जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी.

आज पुलिस के प्रशासनिक अधिकारी, मैं और पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां आए हैं. इस गांव में लोगों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है, बदतमीजी की है और गलत के समय लोगों को फंसाने का काम किया है. जो चालान हुआ है, वह गलत तरीके से पैसे लेकर किया गया है. हम एसएसपी साहब से मिलेंगे कि अब ये अतरौली के अंदर नहीं चलेगा चाहे कोई भी अधिकारी हो, माफ नहीं किया जाएगा.
- राजवीर सिंह, सांसद

अलीगढ़: जिले में एटा से सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. सांसद ने पुलिस पर दुर्व्यवहार, बदतमीजी करने और झूठे केस में फंसाकर पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल एटा सांसद राजवीर सिंह अपने गृह जनपद के थाना बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर पंचायत में पहुंचे थे. राजवीर सिंह भाजपा के कद्दावर नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे हैं. उन्होंने पुलिस पर चार बेगुनाह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया. इस दौरान पंचायत में एटा सांसद के साथ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस पर उठाए सवाल.

जानें पूरा मामला
एटा सांसद राजवीर सिंह बुधवार को बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर पंचायत में पहुंचे थे. पिछले दिनों लूट के मुकदमे में पुलिस के द्वारा गांव गाजीपुर के योगेंद्र सिंह को जेल भेजे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी बात को लेकर ग्रामीण गांव में धरने पर बैठ गए. एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भी सीओ बरला को साथ लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा जनता का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस के द्वारा फर्जी मुकदमे लगाकर छोड़ने के नाम पर पैसे उगाही का खेल अब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि एसएसपी से मिलकर इस केस की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी, जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी.

आज पुलिस के प्रशासनिक अधिकारी, मैं और पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां आए हैं. इस गांव में लोगों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है, बदतमीजी की है और गलत के समय लोगों को फंसाने का काम किया है. जो चालान हुआ है, वह गलत तरीके से पैसे लेकर किया गया है. हम एसएसपी साहब से मिलेंगे कि अब ये अतरौली के अंदर नहीं चलेगा चाहे कोई भी अधिकारी हो, माफ नहीं किया जाएगा.
- राजवीर सिंह, सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.