ETV Bharat / state

AMU के नॉन टीचिंग स्टाफ ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव, नारेबाजी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में सैलरी और सेवा विस्तार रोकने पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कुलपति ने आश्वासन दिया है कि सोमवार तक समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्रोफेसर ने कही ये बातें..
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्रोफेसर ने कही ये बातें..
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 3:51 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्रोफेसर ने कही ये बातें..

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में नॉन टीचिंग स्टॉफ की सैलरी और सेवा विस्तार रोकने पर शनिवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों की कुलपति के साथ बैठक हुई. इसमें एएमयू कुलपति ने आश्वासन दिया है कि सोमवार तक कर्मचारियों का एक्सटेंशन और सैलरी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

AMU में करीब 1600 नॉन टीचिंग स्टाफ अपने एक्सटेंशन और वेतन रोकने को लेकर परेशान हैं. कुलपति कार्यालय के बाहर शनिवार सुबह एकत्र हो हंगामा किया. कुलपति डॉक्टर तारीक मंसूर (Vice Chancellor Dr. Tariq Mansoor) से अपनी पीड़ा की गुहार लगाया. वहीं, नॉन टीचिंग स्टाफ ने एएमयू और मेडिकल में काम बंद कर दिया है. उनकी संविदा नौकरी का एक्सटेंशन न करके उनके पगार को रोक दिया गया. इससे चिंतित कर्मचारी लामबंद होकर कुलपति कार्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन कर चुके थे. हालांकि जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुलपति अलीगढ़ में नहीं थे. इसके बाद शनिवार को कर्मचारी नेताओं और प्रतिनिधियों की कुलपति के साथ बैठक में इस बारे में बातचीत हुई.


एएमयू में कार्यरत एलडीसी सहलीना सिद्धिकी ने बताया कि कुलपति से गुजारिश करने आए हैं कि एक्सटेंशन को बढ़ा दिया जाए. उन्होंने बताया कि 23 साल से जो लोग काम कर रहे हैं. उनका भी एक्सटेंशन नहीं किया गया है. इस वजह से सैलरी रुक गई है. सैलरी रुकने से काम कर रहे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है. इससे लोगों के परिवार और चल रहे घर प्रभावित हो रहे हैं. . सेहलीना ने कहा कि हम लोगों को जनरल सिलेक्शन कमेटी के जरिए कंफर्म किया जाए. हम लोग विश्वविद्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी चाहते हैं .


एएमयू वोमेंस कॉलेज (AMU Women College) की शाजिया फिरोज ने बताया कि एएमयू प्रशासन से बातचीत चल रही है . हमारे एक्सटेंशन पर साइन नहीं किया जा रहा था लेकिन अब आश्वासन मिला है कि सोमवार तक एक्सटेंशन कर दिया जाएगा. शाजिया ने बताया कि आने वाला नया साल हमारे लिए बेहतर हो. इसके लिए दुआ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन ने हमारे लिए बेहतर ही सोचा होगा. हम लोग काफी पुराने कर्मचारी हैं.

एएमयू के प्रॉक्टर (Proctor of AMU) प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि इन कर्मचारियों को एक्सटेंशन को लेकर समस्या है. इस मामले में कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कुलपति से बातचीत की है. कुलपति ने आश्वासन दिया है कि एक्सटेंशन जल्द ही किया जाएगा. इसमें एडहॉक पर काम करने वाले कर्मचारी ही शामिल हैं. वहीं, डेली बेसिस पर काम करने वाले भी परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में AMU कर्मियों ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कामकाज ठप करने की दी चेतावनी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्रोफेसर ने कही ये बातें..

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में नॉन टीचिंग स्टॉफ की सैलरी और सेवा विस्तार रोकने पर शनिवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों की कुलपति के साथ बैठक हुई. इसमें एएमयू कुलपति ने आश्वासन दिया है कि सोमवार तक कर्मचारियों का एक्सटेंशन और सैलरी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

AMU में करीब 1600 नॉन टीचिंग स्टाफ अपने एक्सटेंशन और वेतन रोकने को लेकर परेशान हैं. कुलपति कार्यालय के बाहर शनिवार सुबह एकत्र हो हंगामा किया. कुलपति डॉक्टर तारीक मंसूर (Vice Chancellor Dr. Tariq Mansoor) से अपनी पीड़ा की गुहार लगाया. वहीं, नॉन टीचिंग स्टाफ ने एएमयू और मेडिकल में काम बंद कर दिया है. उनकी संविदा नौकरी का एक्सटेंशन न करके उनके पगार को रोक दिया गया. इससे चिंतित कर्मचारी लामबंद होकर कुलपति कार्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन कर चुके थे. हालांकि जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुलपति अलीगढ़ में नहीं थे. इसके बाद शनिवार को कर्मचारी नेताओं और प्रतिनिधियों की कुलपति के साथ बैठक में इस बारे में बातचीत हुई.


एएमयू में कार्यरत एलडीसी सहलीना सिद्धिकी ने बताया कि कुलपति से गुजारिश करने आए हैं कि एक्सटेंशन को बढ़ा दिया जाए. उन्होंने बताया कि 23 साल से जो लोग काम कर रहे हैं. उनका भी एक्सटेंशन नहीं किया गया है. इस वजह से सैलरी रुक गई है. सैलरी रुकने से काम कर रहे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है. इससे लोगों के परिवार और चल रहे घर प्रभावित हो रहे हैं. . सेहलीना ने कहा कि हम लोगों को जनरल सिलेक्शन कमेटी के जरिए कंफर्म किया जाए. हम लोग विश्वविद्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी चाहते हैं .


एएमयू वोमेंस कॉलेज (AMU Women College) की शाजिया फिरोज ने बताया कि एएमयू प्रशासन से बातचीत चल रही है . हमारे एक्सटेंशन पर साइन नहीं किया जा रहा था लेकिन अब आश्वासन मिला है कि सोमवार तक एक्सटेंशन कर दिया जाएगा. शाजिया ने बताया कि आने वाला नया साल हमारे लिए बेहतर हो. इसके लिए दुआ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन ने हमारे लिए बेहतर ही सोचा होगा. हम लोग काफी पुराने कर्मचारी हैं.

एएमयू के प्रॉक्टर (Proctor of AMU) प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि इन कर्मचारियों को एक्सटेंशन को लेकर समस्या है. इस मामले में कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कुलपति से बातचीत की है. कुलपति ने आश्वासन दिया है कि एक्सटेंशन जल्द ही किया जाएगा. इसमें एडहॉक पर काम करने वाले कर्मचारी ही शामिल हैं. वहीं, डेली बेसिस पर काम करने वाले भी परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में AMU कर्मियों ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कामकाज ठप करने की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.