ETV Bharat / state

अलीगढ़: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जारी किया WhatsApp नंबर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए नई पहल शुरू की है. विभाग ने बिजली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसपर उपभोक्ता अपनी शिकायत कर सकते हैं.

etv bharat
बिजली विभाग की खामियां होंगी दूर.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:18 PM IST

अलीगढ़: जिले में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण करने के लिए 9193304552 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर शिकायत भेजने के 24 घंटे के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. साथ ही पुराने बिल की फोटो भेजने पर नया बिजली का बिल घर बैठे पहुंच जाएगा.

etv bharat
बिजली विभाग की खामियां होंगी दूर.

बिजली की समस्या से मिली राहत
बता दें कि लॉकडाउन के बाद बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग काफी परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते मीटर रीडिंग लेने वाले उपभोक्ताओं के घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके चलते काफी समस्या खड़ी हो रही है. साथ ही उपभोक्ताओं की यह भी शिकायत है कि बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है, जिसको लेकर बिजली महकमे ने नया प्रयोग कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

अब खामियां होंगी दूर
व्यापारी उपभोक्ता सुमित कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अंदर तमाम खामियां थी. इनमें मीटर खराब, बिल अधिक आना और लाइन लॉस की समस्या थी. पता चला है कि बिजली विभाग ने एक नंबर जारी किया है, जिससे कि बिजली की किसी भी समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. वहीं अब हम लोग उस नंबर पर अपने मीटर की वीडियो क्लिपिंग बनाकर भेज सकते हैं, जिससे उसके तुरंत बाद निराकरण करने की व्यवस्था की गई है.

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अलीगढ़ इंजीनियर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की उपभोक्ताओं को सही बिल मिले और बगैर किसी परेशानी के काम हो, उसके लिए कोशिश की जा रही है. ग्रामीण एरिया के लिए हमने रजिस्टर रखवा दिया है.

अलीगढ़: जिले में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण करने के लिए 9193304552 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर शिकायत भेजने के 24 घंटे के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. साथ ही पुराने बिल की फोटो भेजने पर नया बिजली का बिल घर बैठे पहुंच जाएगा.

etv bharat
बिजली विभाग की खामियां होंगी दूर.

बिजली की समस्या से मिली राहत
बता दें कि लॉकडाउन के बाद बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग काफी परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते मीटर रीडिंग लेने वाले उपभोक्ताओं के घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके चलते काफी समस्या खड़ी हो रही है. साथ ही उपभोक्ताओं की यह भी शिकायत है कि बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है, जिसको लेकर बिजली महकमे ने नया प्रयोग कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

अब खामियां होंगी दूर
व्यापारी उपभोक्ता सुमित कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अंदर तमाम खामियां थी. इनमें मीटर खराब, बिल अधिक आना और लाइन लॉस की समस्या थी. पता चला है कि बिजली विभाग ने एक नंबर जारी किया है, जिससे कि बिजली की किसी भी समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. वहीं अब हम लोग उस नंबर पर अपने मीटर की वीडियो क्लिपिंग बनाकर भेज सकते हैं, जिससे उसके तुरंत बाद निराकरण करने की व्यवस्था की गई है.

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अलीगढ़ इंजीनियर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की उपभोक्ताओं को सही बिल मिले और बगैर किसी परेशानी के काम हो, उसके लिए कोशिश की जा रही है. ग्रामीण एरिया के लिए हमने रजिस्टर रखवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.