अलीगढ़: जिले में भुजपुरा इलाके में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 34 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
पुलिस के अनुसार दरोगा मोनू कुमार, आदेशपाल, शिवम, विनीत, कपिल और आरक्षी जुनैद भुजपुरा रोड स्थित सब्जी मंडी मार्केट की तरफ गश्त कर रहे थे. इस दौरान वहां काफी भीड़भाड़ और शोर-शराबा दिखाई दिया. लोगों में भगदड़ मची हुई थी. दोनों तरफ से कुछ लोग पथराव कर रहे थे. पुलिस ने उन लोगों से पथराव बंद करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
लेकिन फहीम और रज्जू आदि ने सीधे पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिससे आरक्षी जुनैद सिर पर पत्थर लगने से चोटिल हो गया. वहीं, जब पुलिस ने रज्जू और फहीम का पीछा किया. तो यह भुजपुरा कलवारी रोड से काफी संख्या में लोगों को लेकर आ गए और दोबारा पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया. इस संबंध में थाना कोतवाली में धारा 147, 336, 307, 323, 504, 269, 271, 188, 427, 332, 353 और तीन महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस घटना में हाजी सलीम, अलीम, इफ्तियार, शारिक, आसिफ, फुरकान, मोहम्मद शरीफ, रफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. भुजपुरा इलाके में फोर्स तैनात है और शांति बनी हुई है.