अलीगढ़: जिले में गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान आठ क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की गई. बताया जा रहा है कि इसे ट्रक से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा था. एसडीएम अंजूम बी ने प्रतिबंधित मछली को गड्ढे में पटवाकर मामले पर थाना गभाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें :- अलीगढ़: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्टेशन पर चेकिंग
प्रतिबंधित मछली हुई बरामद
- एसडीएम गभाना के नेतृत्व में गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग चल रही थी.
- ट्रक को रोक कर जब चेकिंग की गई तो ट्रक मछलियों से भरा था.
- ट्रक में पंगास मछली के साथ आठ क्विंटल थाई मांगुर मछली बरामद की गई.
- रसलगंज निवासी गाड़ी के चालक रहीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- 2000 में भारत सरकार ने थाई मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगाया था.
- वहीं एनजीटी भी थाई मांगुर मछली का पालन और व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.
मछलियों की पहचान मत्स्य निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, एजाज अहमद नकवी और सहायक निदेशक मत्स्य से कराया गया है. बरामद प्रतिबंधित मछलियों को तहसीलदार जय प्रकाश की मौजूदगी में तहसील गभाना के सामने सड़क किनारे गड्ढा खुदवाकर पाट दिया गया. अवशेष मछली जो प्रतिबंधित नहीं है, उनको चालक रहीस को वापस दे दिया गया है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी