ETV Bharat / state

अलीगढ़: 8 क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद, मुकदमा दर्ज - eight quintals banned thai mangur recovered

यूपी के अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र में दिल्ली की तरफ जा रही ट्रक में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की गई. बता दें कि एसडीएम गभाना ने मुकदमा दर्ज कर बरामद की गई मछलियों को सड़क किनारे ही पटवा दिया.

ट्रक में बरामद की गई प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:14 PM IST

अलीगढ़: जिले में गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान आठ क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की गई. बताया जा रहा है कि इसे ट्रक से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा था. एसडीएम अंजूम बी ने प्रतिबंधित मछली को गड्ढे में पटवाकर मामले पर थाना गभाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

ट्रक में बरामद की गई प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली.

इसे भी पढ़ें :- अलीगढ़: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्टेशन पर चेकिंग

प्रतिबंधित मछली हुई बरामद

  • एसडीएम गभाना के नेतृत्व में गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग चल रही थी.
  • ट्रक को रोक कर जब चेकिंग की गई तो ट्रक मछलियों से भरा था.
  • ट्रक में पंगास मछली के साथ आठ क्विंटल थाई मांगुर मछली बरामद की गई.
  • रसलगंज निवासी गाड़ी के चालक रहीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
  • 2000 में भारत सरकार ने थाई मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगाया था.
  • वहीं एनजीटी भी थाई मांगुर मछली का पालन और व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

मछलियों की पहचान मत्स्य निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, एजाज अहमद नकवी और सहायक निदेशक मत्स्य से कराया गया है. बरामद प्रतिबंधित मछलियों को तहसीलदार जय प्रकाश की मौजूदगी में तहसील गभाना के सामने सड़क किनारे गड्ढा खुदवाकर पाट दिया गया. अवशेष मछली जो प्रतिबंधित नहीं है, उनको चालक रहीस को वापस दे दिया गया है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

अलीगढ़: जिले में गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान आठ क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की गई. बताया जा रहा है कि इसे ट्रक से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा था. एसडीएम अंजूम बी ने प्रतिबंधित मछली को गड्ढे में पटवाकर मामले पर थाना गभाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

ट्रक में बरामद की गई प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली.

इसे भी पढ़ें :- अलीगढ़: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्टेशन पर चेकिंग

प्रतिबंधित मछली हुई बरामद

  • एसडीएम गभाना के नेतृत्व में गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग चल रही थी.
  • ट्रक को रोक कर जब चेकिंग की गई तो ट्रक मछलियों से भरा था.
  • ट्रक में पंगास मछली के साथ आठ क्विंटल थाई मांगुर मछली बरामद की गई.
  • रसलगंज निवासी गाड़ी के चालक रहीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
  • 2000 में भारत सरकार ने थाई मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगाया था.
  • वहीं एनजीटी भी थाई मांगुर मछली का पालन और व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

मछलियों की पहचान मत्स्य निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, एजाज अहमद नकवी और सहायक निदेशक मत्स्य से कराया गया है. बरामद प्रतिबंधित मछलियों को तहसीलदार जय प्रकाश की मौजूदगी में तहसील गभाना के सामने सड़क किनारे गड्ढा खुदवाकर पाट दिया गया. अवशेष मछली जो प्रतिबंधित नहीं है, उनको चालक रहीस को वापस दे दिया गया है.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में  गभाना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान आठ कुन्तल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पकड़ी गई, बताया जा रहा है कि इसे ट्रक से दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा था.गभाना टोल प्लाजा के पास चेकिंग की गई तो प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पकड़ी गई.एसडीएम अंजूम बी ने प्रतिबंधित मछली को गड्ढे में पटवाकर इस मामले में थाना गभाना में एफआईआर दर्ज कराई है.   


 






Body:बताया जा रहा है कि एसडीएम गभाना के नेतृत्व में गभाना टोल प्लाजा पर चैकिंग चल रही थी . वहीं ट्रक को रोक कर जब चेकिंग की गई तो मछली से भरी थी.इसमें पंगास मछली के साथ आठ कुंतल थाई मांगुर मछली बरामद की गई.वहीं गाड़ी के चालक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.चालक का नाम रहीस है , जो रसलगंज का रहने वाला है. सन् 2000 में भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया था. वहीं एनजीटी ने भी थाई मांगुर मछली का पालन व व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.


Conclusion:जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मछलियों की पहचान मत्स्य निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, एजाज अहमद नकवी सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा कराई गई. बरामद प्रतिबंधित मछलियों को तहसीलदार जय प्रकाश की मौजूदगी में तहसील गभाना के सामने सड़क किनारे गड्ढा खुदवाकर पाट दिया गया. अवशेष मछली जो प्रतिबंधित नहीं है उसको चालक रहीस को वापस प्राप्त करा दी गई हैं.

बाइट - चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी, अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.