ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला ई-रिक्शा चालक का शव - रमेश दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता

अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के ग्राम बहराबद में आज सुबह एक युवक का अमरूद के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उमड़ गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला मामले की जांच में जुट गई है.

पेड़ से लटका मिला ई-रिक्शा चालक का शव
पेड़ से लटका मिला ई-रिक्शा चालक का शव
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 2:06 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के ग्राम बहराबद में आज सुबह एक युवक का अमरूद के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उमड़ गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला मामले की जांच में जुट गई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव बहराबद निवासी नत्थू सिंह का बेटा रमेश दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था. एक दिन पहले शाम 4 बजे अपने गांव आने के लिए वो दिल्ली से चला था. लेकिन अपने घर नहीं पहुंच सका. वहीं, गांव में स्थित एक अमरूद के बाग से उसका शव बरामद होने से पूरे गांव में सनसनी खेल गई.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि रमेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से भी साफ इनकार किया है. लेकिन रमेश का शव जिन परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है, उसे देख कर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

पेड़ से लटका मिला ई-रिक्शा चालक का शव

अब यह आत्महत्या है या हत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में ही स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि रमेश के पैर घुटनों तक जमीन पर टिके थे और गर्दन में रस्सी के फंदे के साथ उसे आत्महत्या करार देने का एक प्रयास जरूर नजर आ रहा है. गांव के प्रधान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक रमेश पहले पंजाब में काम करता था, फिर दिल्ली में आ गया और ई रिक्शा चलाने लगा.

इसे भी पढ़ें - खेत जा रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गांव में रमेश के आने की सूचना किसी के पास नहीं थी. केवल घरवालों को पता चला था कि दिल्ली से अलीगढ़ आने वाला है. लेकिन सुबह जब बाग का मालिक आया तो उसने परिजनों और पुलिस को रमेश के मौत की सूचना दी. अतरौली पुलिस क्षेत्रधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के ग्राम बहराबद में आज सुबह एक युवक का अमरूद के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उमड़ गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला मामले की जांच में जुट गई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव बहराबद निवासी नत्थू सिंह का बेटा रमेश दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था. एक दिन पहले शाम 4 बजे अपने गांव आने के लिए वो दिल्ली से चला था. लेकिन अपने घर नहीं पहुंच सका. वहीं, गांव में स्थित एक अमरूद के बाग से उसका शव बरामद होने से पूरे गांव में सनसनी खेल गई.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि रमेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से भी साफ इनकार किया है. लेकिन रमेश का शव जिन परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है, उसे देख कर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

पेड़ से लटका मिला ई-रिक्शा चालक का शव

अब यह आत्महत्या है या हत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में ही स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि रमेश के पैर घुटनों तक जमीन पर टिके थे और गर्दन में रस्सी के फंदे के साथ उसे आत्महत्या करार देने का एक प्रयास जरूर नजर आ रहा है. गांव के प्रधान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक रमेश पहले पंजाब में काम करता था, फिर दिल्ली में आ गया और ई रिक्शा चलाने लगा.

इसे भी पढ़ें - खेत जा रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गांव में रमेश के आने की सूचना किसी के पास नहीं थी. केवल घरवालों को पता चला था कि दिल्ली से अलीगढ़ आने वाला है. लेकिन सुबह जब बाग का मालिक आया तो उसने परिजनों और पुलिस को रमेश के मौत की सूचना दी. अतरौली पुलिस क्षेत्रधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.