अलीगढ़: बन्नादेवी थाना इलाके में मंगलावर की देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने सड़क पर घंटो हंगामा किया. इसके साथ ही शराबी युवक एक चलते ट्रक के अगले पहिए के सामने लेट गया. लेकिन ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से नशे में धुत युवक की जान बच गई. शराबी के इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि पूरा मामला मंगलवार की देर शाम बन्नादेवी थाना इलाके के कथपुला पुल के समीप का है. यहां शराब के नशे में एक युवक सड़क पर जमकर हंगामा काटा. शराब के नशे में धुत युवक सड़क पर चल रही एक ट्रक के अगले पहिए के नीचे लेट गया. इस दौरान ट्रक चालक ने सूझबूझ कर ट्रक को खड़ा कर दिया. जिससे शराबी युवक की जान बच गई. युवक के हंगामे के बीच मौक पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ट्रक के पहिए के नीचे लेटे शराबी युवक को बचाने के लिए स्थानीय लोगों उसे जबरन घसीटकर सड़क के किनारे किया. इसी दौरान किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी भूरा भारती ने बताया कि एक युवक शराब के नशे में घुत था. जो सड़क से जा रही एक ट्रक के आगे जाकर लेट गया था. स्थानीय लोगों ने युवक को ट्रक के पहिए के नीचे से घसीटकर बचा लिया. जिसकी वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- रेकी कर बंद मकानों को टारगेट बनाते थे शातिर, लाखों की ज्वेलरी के साथ दो चोर गिरफ्तार