अलीगढ़: कोरोना से पिता की मौत के बाद अनाथ बच्चे के लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मदद का हाथ बढ़ाया हैं. चंद्र भूषण सिंह ने मंगलवार को रायफल एसोसिएशन फंड से एक लाख रुपये देकर बच्चे की आर्थिक मदद की है.
क्या है मामला?
23 अप्रैल को जिले के कृष्णापुरी मठिया के रहने वाले राजू नाम का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुत्र को पिता का शव 11 दिन के बाद दिया गया था, तब इसको लेकर कई सवाल भी उठाए गए थे. इस संबंध में एक चिकित्सक पर कार्रवाई भी हुई थी. पिता की मौत के बाद बेटा रोहित उर्फ छोटू अनाथ हो गया. इस घटना को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान में लिया और अनाथ रोहित को जिला रायफल एसोसिएशन के फंड से 1 लाख की मदद पहुंचाई.
इसे भी पढ़े:बेटे को जब नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा से पिता के शव को पहुंचाया श्मशान घाट
क्या कहा एसडीएम ने?
मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि बच्चे की देखरेख के लिए जिलाधिकारी ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. जिसकी एफडीआर बनाई जाएगी और ब्याज के पैसे से बच्चे का गुजर बसर किया जाएगा. रोहित मनोज कुमार शर्मा के घर रह रहा है. अडॉप्टेशन की कार्यवाही जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से तैयार कराई जा रही है. बच्चे को टेक्निकल काम सिखाया जा रहा है.