ETV Bharat / state

अलीगढ़ से देशभर में भेजी जाती हैं ऐसी 'डिजाइनर चाभियां', आप भी देखिए - aligarh updates news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में डिजाइनर चाभियां खूब बनती हैं. यहां टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की डिजाइन की गई चाभियां पूरे देशभर में भेजी जाती हैं.

अलीगढ़ से देशभर में भेजी जाती है 'डिजाइनर चाभियां'
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ तालों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन यहां तालों के साथ डिजाइनर चाभियां भी खूब बनती हैं. इसे बच्चों से लेकर बड़े तक पसन्द करते हैं. डिजाइनर चाभियां टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की ज्यादा बनती हैं. खिरनी गेट के वीरेन्द्र सिंह ये डिजाइनर चाभियां फैक्ट्री में तैयार कराते हैं. यहीं से पूरे देश भर में डिजाइनर चाभियां सप्लाई की जाती हैं.

अलीगढ़ से देशभर में भेजी जाती है 'डिजाइनर चाभियां'
लोगों को खूब भाती हैं ब्रास और मेटल की डिजाइनर चाभियां
ब्रास और मेटल की डिजाइनर चाभियां लोगों को खूब भाती हैं. ये चाभियां अलीगढ़ में बनाई जाती हैं. लोगों को ये चाभियां आकर्षित करती हैं. साथ ही चाभियों के दूसरे सिरे पर खूबसूरत नक्काशी आप भी देख सकते हैं. चाभी के दूसरे सिरे पर शेर, चीता, कमल , सूरज, चील, घोड़ा, तलवार , खंजर, त्रिशूल आदि खूबसूरती से जोड़े जाते हैं. यहां कारीगर इनको मशीनों पर बनाते हैं. पूरे देश भर में यहीं से डिजाइनर चाभियां भेजी जाती हैं. मैटल और ब्रास की कास्टिंग की जाती है और मशीनों से फीट की जाती है.
ऑटोमेटिक मशीन से तैयार कि जाती हैं खोई हुई चाभियां
अगर गाड़ी की चाभी खो जाए या खराब हो जाए तो अक्सर लोग को पूरा ताला ही बदलवाना पड़ता है. लेकिन यहां चाभी रिपेयरिंग का काम भी होता है जिसे ऑटोमेटिक मशीन से ये तैयार किया जाता है. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फैंसी चाभियों का बड़ा क्रेज है. बच्चे देख लेते हैं तो जिद करने लगते हैं. पूरे देशभर में ये फैंसी चाभियां देशभर में भेजी जाती हैं.

हर गाड़ी की फैसी चाभी बन जाती है. फोर व्हीलर और टू व्हीलर में ये फीट हो जाती हैं. लोग बाइक की चाभी रबड़ से निकाल देते हैं और फैंसी चाभियां लगवाते हैं. बहुत सी डिजाइन है जो पसंद की जाती है और पूरे देश भर में सप्लाई की जाती है.
-वीरेन्द्र कुमार, डिजाइनर

अलीगढ़: अलीगढ़ तालों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन यहां तालों के साथ डिजाइनर चाभियां भी खूब बनती हैं. इसे बच्चों से लेकर बड़े तक पसन्द करते हैं. डिजाइनर चाभियां टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की ज्यादा बनती हैं. खिरनी गेट के वीरेन्द्र सिंह ये डिजाइनर चाभियां फैक्ट्री में तैयार कराते हैं. यहीं से पूरे देश भर में डिजाइनर चाभियां सप्लाई की जाती हैं.

अलीगढ़ से देशभर में भेजी जाती है 'डिजाइनर चाभियां'
लोगों को खूब भाती हैं ब्रास और मेटल की डिजाइनर चाभियां
ब्रास और मेटल की डिजाइनर चाभियां लोगों को खूब भाती हैं. ये चाभियां अलीगढ़ में बनाई जाती हैं. लोगों को ये चाभियां आकर्षित करती हैं. साथ ही चाभियों के दूसरे सिरे पर खूबसूरत नक्काशी आप भी देख सकते हैं. चाभी के दूसरे सिरे पर शेर, चीता, कमल , सूरज, चील, घोड़ा, तलवार , खंजर, त्रिशूल आदि खूबसूरती से जोड़े जाते हैं. यहां कारीगर इनको मशीनों पर बनाते हैं. पूरे देश भर में यहीं से डिजाइनर चाभियां भेजी जाती हैं. मैटल और ब्रास की कास्टिंग की जाती है और मशीनों से फीट की जाती है.
ऑटोमेटिक मशीन से तैयार कि जाती हैं खोई हुई चाभियां
अगर गाड़ी की चाभी खो जाए या खराब हो जाए तो अक्सर लोग को पूरा ताला ही बदलवाना पड़ता है. लेकिन यहां चाभी रिपेयरिंग का काम भी होता है जिसे ऑटोमेटिक मशीन से ये तैयार किया जाता है. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फैंसी चाभियों का बड़ा क्रेज है. बच्चे देख लेते हैं तो जिद करने लगते हैं. पूरे देशभर में ये फैंसी चाभियां देशभर में भेजी जाती हैं.

हर गाड़ी की फैसी चाभी बन जाती है. फोर व्हीलर और टू व्हीलर में ये फीट हो जाती हैं. लोग बाइक की चाभी रबड़ से निकाल देते हैं और फैंसी चाभियां लगवाते हैं. बहुत सी डिजाइन है जो पसंद की जाती है और पूरे देश भर में सप्लाई की जाती है.
-वीरेन्द्र कुमार, डिजाइनर

Intro:
अलीगढ़ : अलीगढ़ तालों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन यहां तालों के साथ डिजाइनर चाभियां भी खूब बनती है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े पसन्द करते हैं.डिजाइनर चाभियां टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों की ज्यादा बनती है, खिरनी गेट के वीरेन्द्र सिंह ये डिजाइनर चाभियां फैक्ट्री में तैयार कराते है. यहीं से पूरे देश भर में डिजाइनर चाभियां सप्लाई की जाती हैं.  





Body:ब्रास व मेटल की डिजाइनर चाभियां लोगों को खुब भाती है.ये चाभियां अलीगढ़ में बनती है. खासतौर पर असली बाइक की चाभी के आगे वाला हिस्सा इसमें जोड़ देते है. तो लोगों को ये चाभियां आकर्षित करती हैं. चाभियों के दूसरे सिरे पर खूबसूरत नक्काशी देख सकते है. चाभी के दूसरे सिरे पर शेर,चीता,कमल , सूरज, चील, घोड़ा,तलवार , खंजर, त्रिशूल , गन आदि खूबसूरती से जोड़े जाते है.यहां कारीगर इनको मशीनों पर बनाते है. पूरे देश भर में यही से डिजाइनर चाभियां भेजी जाती है. मैटल व ब्रास की कास्टिंग की जाती है, वहीं मशीनों से फीट की जाती है. 



Conclusion: वहीं गाड़ी की चाभियां खराब होने या खो जाने पर प्लेन चाभियां भी बड़े स्तर पर तैयार करते है.और देश भर में भेजते है.अगर गाड़ी की चाभी खो जाएं या खराब हो जाएं तो अक्सर लोग पूरा ताला ही बदलवाना पड़ता है. जो काफी मंहगा पड़ता है. लेकिन यहां चाभी रिपेयरिंग का काम भी होता है. आटोमेटिक मशीन से ये तैयार किया जाता है. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फैंसी चाभियों का बड़ा क्रेज है. बच्चे देख लेते है तो जिद्द करते है. पूरे देशभर में ये फैंसी चाभियां देशभर में जाती हैं. हर गाड़ी की फैसी चाभी बन जाती है.फोर व्हीलर व टू व्हीलर में ये फीट हो जाती हैं. लोग बाइक की चाभी रबड़ से निकाल देते हैं. और फैंसी चाभियां लगवाते हैं.वीरेन्द सिंह ने बताया की बहुत सी डिजाइन है जो पसंद की जाती है.पूरे देश भर में सप्लाई की जाती है.   

बाइट - वीरेन्द्र कुमार, डिजाइनर चाभियां बनाने वाले

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.