अलीगढ़: अलीगढ़ तालों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन यहां तालों के साथ डिजाइनर चाभियां भी खूब बनती हैं. इसे बच्चों से लेकर बड़े तक पसन्द करते हैं. डिजाइनर चाभियां टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की ज्यादा बनती हैं. खिरनी गेट के वीरेन्द्र सिंह ये डिजाइनर चाभियां फैक्ट्री में तैयार कराते हैं. यहीं से पूरे देश भर में डिजाइनर चाभियां सप्लाई की जाती हैं.
अलीगढ़ से देशभर में भेजी जाती है 'डिजाइनर चाभियां' लोगों को खूब भाती हैं ब्रास और मेटल की डिजाइनर चाभियांब्रास और मेटल की डिजाइनर चाभियां लोगों को खूब भाती हैं. ये चाभियां अलीगढ़ में बनाई जाती हैं. लोगों को ये चाभियां आकर्षित करती हैं. साथ ही चाभियों के दूसरे सिरे पर खूबसूरत नक्काशी आप भी देख सकते हैं. चाभी के दूसरे सिरे पर शेर, चीता, कमल , सूरज, चील, घोड़ा, तलवार , खंजर, त्रिशूल आदि खूबसूरती से जोड़े जाते हैं. यहां कारीगर इनको मशीनों पर बनाते हैं. पूरे देश भर में यहीं से डिजाइनर चाभियां भेजी जाती हैं. मैटल और ब्रास की कास्टिंग की जाती है और मशीनों से फीट की जाती है.
ऑटोमेटिक मशीन से तैयार कि जाती हैं खोई हुई चाभियां
अगर गाड़ी की चाभी खो जाए या खराब हो जाए तो अक्सर लोग को पूरा ताला ही बदलवाना पड़ता है. लेकिन यहां चाभी रिपेयरिंग का काम भी होता है जिसे ऑटोमेटिक मशीन से ये तैयार किया जाता है. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फैंसी चाभियों का बड़ा क्रेज है. बच्चे देख लेते हैं तो जिद करने लगते हैं. पूरे देशभर में ये फैंसी चाभियां देशभर में भेजी जाती हैं.हर गाड़ी की फैसी चाभी बन जाती है. फोर व्हीलर और टू व्हीलर में ये फीट हो जाती हैं. लोग बाइक की चाभी रबड़ से निकाल देते हैं और फैंसी चाभियां लगवाते हैं. बहुत सी डिजाइन है जो पसंद की जाती है और पूरे देश भर में सप्लाई की जाती है.
-वीरेन्द्र कुमार, डिजाइनर