अलीगढ़: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे. धनीपुर हवाई पट्टी पर प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा के निधन पर शोक व्यक्त करने पत्थर बाजार बारहद्वारी स्थित उनके आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व विधायक और भाजपा नेता की पत्नी मुक्ता संजीव राजा से भेंट की.
उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि 'संजीव राजा हमारी पार्टी के बहुत वरिष्ठ और जुझारू नेता थे. उनके निधन का समाचार कुछ दिन पहले मिला था. लेकिन, व्यस्तता के कारण पहले नहीं आ पाया. आज अलीगढ़ आया, तो सबसे पहले उनको श्रद्धांजलि देने और परिवार को सांत्वना देने के लिए आया हूं. यह परिवार के लिए दुखद घटना तो है ही, वहीं, पार्टी परिवार के लिए भी यह बहुत कष्टकारी घटना है. भगवान ऐसी परिस्थितियां लाता है, तो वही परिस्थितियों से बाहर भी निकालता है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. परिवार को इस कष्ट से उबरने की शक्ति दें.'
उपमुख्यमंत्री इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. दोपहर 3:00 बजे वह एयरपोर्ट के निकट गांव धनीपुर में शक्ति केंद्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेगें. जहां वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे. शाम 4:15 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ को प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Kanshiram jayanti : मायावती बोलीं- विरोधियों का जवाब देने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी पाना जरूरी