अलीगढ़: जिले में जेएन मेडिकल कॉलेज के बाहर दलालों का जमावड़ा रहता है. जो रेफर हुए मरीजों को फुसलाकर करीब के प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाते हैं और फिर यहां तीमारदारों का आर्थिक शोषण करते हैं. इस काले धंधे का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से हुआ. जिसमें मेडिकल कॉलेज के बाहर दलाल आपस में भिड़ गए. इसमें एक दलाल समाजवादी पार्टी का नेता है. जो एंबुलेंस चालक को धमका रहा है. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो से ही मेडिकल में असहाय मरीजों के ठगे जाने का सच सामने आया है. रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मेडिकल के बाहर ऐसे दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मेडिकल के बाहर पहले से ही मौजूद दलालों की नजर मरीज पर रहती है. मरीज की हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज द्वारा दिल्ली या फिर की किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है. यहीं पर दलालों का खेल शुरू हो जाता है. रेफर होने के बाद दलाल मरीज के परिजनों को फुसलाता हैं और मेडिकल कॉलेज के आसपास बने निजी नर्सिंग होम में ले जाते हैं. जहां उनका आर्थिक शोषण किया जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो दलाल झगड़ रहे हैं और वीडियो से हकीकत पता चलती है कि धमकी देने वाला समाजवादी पार्टी का एक नेता है. जिसकी एंबुलेंस मेडिकल के बाहर खड़ी रहती है और वह जमकर गाली-गलौज कर रहा है और दूसरा दलाल भी उसका जवाब दे रहा है. इस मामले में जेएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में दलालों का प्रवेश बंद किया जाये और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए.