अलीगढ़: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर खराब होने से डेड बॉडी को बर्फ की सिल्ली पर रखा जा रहा है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम प्रशासन डेड बॉडी को बर्फ की सिल्ली पर रखने के लिए उनसे पैसे ले रही है, जिसके चलते पिछले 5 दिनों से डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अमीनिशा इलाके के रहने वाले 50 साल के शफीक उर रहमान की संदिग्ध परिस्थितियों में 5 दिन पहले मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसी बीच कोरोना रिपोर्ट के चलते परिजन लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन उसके बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. वहीं परिजनों का आरोप है कि डेड बॉडी को बर्फ की सिल्ली पर रखने के लिए उनसे 250 रुपये से 500 रुपये तक लिये जा रहे हैं.
मृतक की बहन परवेज ने बताया कि 5 दिन हो गए हैं. अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. अस्पताल प्रशासन बॉडी नहीं दे रहा हैं, कहते हैं कि रिपोर्ट नहीं आई है. 500 रुपये प्रतिदिन बर्फ की सिल्ली के लिए मांग रहे हैं.
पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी डॉ. रविकांत दीक्षित ने बताया प्रतिदिन 10 से 11 डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए आती है. लेकिन डीप फ्रीजर मात्र 6 ही हैं और कई डीप फ्रीजर खराब हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में मजबूरी में डेड बॉडी को बर्फ की सिल्ली के ऊपर रखा जा रहा है. कोरोना की रिपोर्ट देरी से मिलने की वजह से पोस्टमार्टम 2 से 3 दिन में हो पा रहे हैं. इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ः पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है सराय हरनारायण