अलीगढ़: पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्रेम नगर में शनिवार को गेहूं के खेत में दो लड़कों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक साइंस रिपोर्ट (FSL) के आधार पर मौत की पुष्टि की जाएगी. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शव पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है. शव के पास कीटनाशक जहर की पुड़िया मिली है.
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा प्रेम नगर गांव के खेत में दो लड़कों विकास(22) और आशू(19) का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर थाने की फोर्स और एसपी ग्रामीण पलाश बंसल पहुंचे. हालांकि दोनों लड़कों की बॉडी पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए. लड़कों के शव के पास कीटनाशक दवाइयां मिली हैं.
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलेगी आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बहरहाल पुलिस ने दोनों लड़कों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि गहनता से जांच के लिए विसरा को नियमानुसार भिजवाया जाएगा. एसपी का कहना है कि हत्या है या फिर आत्महत्या दोनों लड़कों की मौत का सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के दौरान बिसरा पिजर्व कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. लैब जांच रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों सही पता चल पाएगा. पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः Murder in Lucknow: लखनऊ में राजमिस्त्री की हत्या, सिर पर मिले चोट के निशान