ETV Bharat / state

AMU में तमंचा लहराते हुए दबंगों ने कश्मीरी छात्रों को दी धमकी, अमित शाह से लगाई सुरक्षा की गुहार - जम्मू कश्मीर छात्र संघ

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कश्मीरी छात्रों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर कश्मीरी छात्रों के एक संगठन ने भाजपा सांसद सतीश गौतम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 8:24 AM IST

कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो और मामले के बारे में जानकारी देते सांसद सतीश गौतम और जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अध्यक्ष नासिर खुमैनी

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कश्मीरी छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले गुंडे छात्रों ने आतंकवादी कहने के साथ ही कश्मीरी छात्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर कश्मीरी छात्रों का एक संगठन मंगलवार को भाजपा सांसद सतीश गौतम से मिला और मारपीट के मामले में कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के मामले में वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एएमयू के सैनिटरी गेट के बाहर कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट किया जा रहा है. मारपीट करने वाले लड़कों के हाथ में अवैध तमंचे दिख रहे हैं. यह मामला थाना सिविल लाइन इलाके के एएमयू कैंपस का बताया जा रहा है.

आरोप है कि भाजपा सांसद से मुलाकात करने से पहले कश्मीरी छात्रों ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे निराश होकर छात्रों ने अलीगढ़ जिला प्रशासन से सुरक्षा की भी गुहार लगाई. लेकिन, वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. वहीं, मंगलवार को कश्मीरी छात्रों ने अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम से मुलाकात की और उन्हें पूरे मसले के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कश्मीरी छात्रों ने सांसद को एएमयू के अंदर कट्टे और तमंचे लहराने का वीडियो भी दिया. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एएमयू कुलपति डॉक्टर तारीख मंदसौर की नाकामी के कारण विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

सांसद ने कहा कि कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का शासन है, जो भय मुक्त माहौल देने का पक्का विश्वास दिलाते हैं. ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा न हो इसलिए कठोर कार्रवाई करवाई जाएगी. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मामले में कुलपति और एसएसपी से बात की है. वहीं मुद्दा मुख्यमंत्री के नोटिस में भी लाएंगे.

जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अध्यक्ष नासिर खुमैनी ने बताया कि एएमयू में जम्मू कश्मीर के छात्र बहुत डरे हुए हैं. एएमयू प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसलिए अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से मिलकर कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा है. नासिर ने मांग की है कि एएमयू प्रॉक्टर को हटाया जाए. कश्मीरी छात्रों ने एक पत्र गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा है. छात्रों की मांग है कि कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 1400 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ते है. वहीं, प्रॉक्टर का कहना कि एएमयू में सब ठीक है.

एसएसपी कलानिधि के मुताबिक, पुलिस प्रशासन को अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं, एएमयू प्रशासन मामला इंटरनल बताकर कश्मीरियों के साथ बैठक की बात कर रहा है.

यह भी पढ़ें: एएमयू का लापता छात्र कश्मीर में मिला, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो और मामले के बारे में जानकारी देते सांसद सतीश गौतम और जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अध्यक्ष नासिर खुमैनी

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कश्मीरी छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले गुंडे छात्रों ने आतंकवादी कहने के साथ ही कश्मीरी छात्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर कश्मीरी छात्रों का एक संगठन मंगलवार को भाजपा सांसद सतीश गौतम से मिला और मारपीट के मामले में कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के मामले में वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एएमयू के सैनिटरी गेट के बाहर कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट किया जा रहा है. मारपीट करने वाले लड़कों के हाथ में अवैध तमंचे दिख रहे हैं. यह मामला थाना सिविल लाइन इलाके के एएमयू कैंपस का बताया जा रहा है.

आरोप है कि भाजपा सांसद से मुलाकात करने से पहले कश्मीरी छात्रों ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे निराश होकर छात्रों ने अलीगढ़ जिला प्रशासन से सुरक्षा की भी गुहार लगाई. लेकिन, वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. वहीं, मंगलवार को कश्मीरी छात्रों ने अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम से मुलाकात की और उन्हें पूरे मसले के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कश्मीरी छात्रों ने सांसद को एएमयू के अंदर कट्टे और तमंचे लहराने का वीडियो भी दिया. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एएमयू कुलपति डॉक्टर तारीख मंदसौर की नाकामी के कारण विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

सांसद ने कहा कि कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का शासन है, जो भय मुक्त माहौल देने का पक्का विश्वास दिलाते हैं. ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा न हो इसलिए कठोर कार्रवाई करवाई जाएगी. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मामले में कुलपति और एसएसपी से बात की है. वहीं मुद्दा मुख्यमंत्री के नोटिस में भी लाएंगे.

जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अध्यक्ष नासिर खुमैनी ने बताया कि एएमयू में जम्मू कश्मीर के छात्र बहुत डरे हुए हैं. एएमयू प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसलिए अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से मिलकर कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा है. नासिर ने मांग की है कि एएमयू प्रॉक्टर को हटाया जाए. कश्मीरी छात्रों ने एक पत्र गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा है. छात्रों की मांग है कि कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 1400 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ते है. वहीं, प्रॉक्टर का कहना कि एएमयू में सब ठीक है.

एसएसपी कलानिधि के मुताबिक, पुलिस प्रशासन को अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं, एएमयू प्रशासन मामला इंटरनल बताकर कश्मीरियों के साथ बैठक की बात कर रहा है.

यह भी पढ़ें: एएमयू का लापता छात्र कश्मीर में मिला, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

Last Updated : Dec 28, 2022, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.