अलीगढ़ : जिले के भुजपुरा के रहने वाले एक खाताधारक के खाते में दो दिनों के अंदर चार करोड़ 70 लाख रुपये आ गए. इससे वह हैरान हो गया. खाताधारक के अनुसार उसके एक खाते में रुपये आ रहे हैं जबकि दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर भी किए जा रहे हैं. जबकि उसका इसमें कोई रोल नहीं है. पीड़ित ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. बैंक को भी जानकारी दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दो दिन में आए चार करोड़ 78 लाख : भुजपुरा निवासी अलाउद्दीन के पुत्र असलम ने बताया कि उसका खाता आईडीएफसी बैंक में है. 11 नवंबर से उसके खाते में रुपये आने शुरू हो गए. खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं. असलम ने बताया कि यूको बैंक में भी उनका खाता है. आईडीएफसी बैंक के खाते में रुपये आ रहे हैं और यूको बैंक के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. रुपये किसके हैं, किस तरह उसके खाते में आए, इसकी उसे जानकारी नहीं है. बैंक पहुंचकर जानकारी की, लेकिन वहां भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई.
साइबर टीम कर रही जांच : असलम ने बताया कि उतने सारे रुपये खाते में आने से वे परेशान हैं. उन्होंने इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दे दी है. 112 नंबर पर भी कॉल कर बता दिया है. सीएम हेल्पलाइन पर भी फोन किया. जिस खाते में रुपये आ रहे हैं और जिसमें ट्रांसफर किए जा रहे हैं, वे दोनों खाते उनके ही हैं. यूको बैंक के मैनेजर से बात की है. उन्होंने आधार और पैन कार्ड के साथ बैंक बुलाया है. क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि भुजपुरा के रहने वाले असलम ने थाने में आकर शिकायत की है. इस संबंध में पुलिस साइबर टीम जांच कर रही है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : व्यापारी के खाते में आए 12 लाख रुपये से ज्यादा पैसे, पहुंचा बैंक मैनेजर के पास, जानिए फिर क्या हुआ