ETV Bharat / state

Credit Card एक्टिवेट करने के नाम पर युवक से 74 हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - थाना क्वार्सी क्षेत्र क्रडेट कार्ड से ठगी

अलीगढ़ में एक युवक से क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी की गई. एक महिला ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हुए 74 हजार रुपये की ठगी कर ली गई.

credit card fraud in aligarh
credit card fraud in aligarh
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:58 PM IST

अलीगढ़: जनपद के थाना क्वार्सी क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड कर ऑनलाइन रुपए निकालने का मामला सामने आया है. एक युवक को खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए युवती ने पुराना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने और नया दिलवाने के नाम पर जानकारी मांगी. इस दौरान युवक ने युवती को अपनी बैंक संबंधी निजी जानकारी दे दी. इसके बाद 74 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.


थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर निवासी प्रदीप कुमार का आरबीएल बैंक का न्यू क्रेडिट कार्ड कुछ दिन पहले मिला था. इसको एक्टिवेट कराने के लिए आरबीएल बैंक की अधिकारी बनकर निधि शर्मा नाम की युवती ने फोन किया. युवती ने बताया कि क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं हुआ है. वह उनका क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन एक्टिवेट कर देगी. साथ ही वह ऑफर और लिमिट भी सेट कर देंगी. निधि शर्मा के कहने पर पीड़ित प्रदीप कुमार ने उसे अपने बैंक की सारी निजी जानकारी दे दी.

इस दौरान प्रदीप कुमार के क्रेडिट कार्ड से 4 बार में कुल 74 हजार 932 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गया. प्रदीप को रुपए कटने का मैसेज मिलने पर उसने बैंक से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. लेकिन बैंक से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने थाना क्वार्सी पहुंचकर निधी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. साथ ही युवती का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया.

पीड़ित प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. इस मामले में कार्रवाई कर उनका पैसा वापस कराया जाए. उन्होंने कहा कि युवती ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड सक्रिय कराने की जानकारी मांग कर ठगी की है. क्वार्सी थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित ने निधि शर्मा के नाम से मामला दर्ज कराया है. इस मामले को साइबर सेल को दिया गया है. साथ ही आनलाइन फ्रॉड करने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें- Watch Video: PRD जवानों ने पानी मांगने पर दिव्यांग को पीटा, दोनों जवान हटाए गए

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद के गांव में फैला जानलेवा बुखार, 40 लोग अभी भी बीमार

अलीगढ़: जनपद के थाना क्वार्सी क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड कर ऑनलाइन रुपए निकालने का मामला सामने आया है. एक युवक को खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए युवती ने पुराना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने और नया दिलवाने के नाम पर जानकारी मांगी. इस दौरान युवक ने युवती को अपनी बैंक संबंधी निजी जानकारी दे दी. इसके बाद 74 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.


थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर निवासी प्रदीप कुमार का आरबीएल बैंक का न्यू क्रेडिट कार्ड कुछ दिन पहले मिला था. इसको एक्टिवेट कराने के लिए आरबीएल बैंक की अधिकारी बनकर निधि शर्मा नाम की युवती ने फोन किया. युवती ने बताया कि क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं हुआ है. वह उनका क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन एक्टिवेट कर देगी. साथ ही वह ऑफर और लिमिट भी सेट कर देंगी. निधि शर्मा के कहने पर पीड़ित प्रदीप कुमार ने उसे अपने बैंक की सारी निजी जानकारी दे दी.

इस दौरान प्रदीप कुमार के क्रेडिट कार्ड से 4 बार में कुल 74 हजार 932 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गया. प्रदीप को रुपए कटने का मैसेज मिलने पर उसने बैंक से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. लेकिन बैंक से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने थाना क्वार्सी पहुंचकर निधी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. साथ ही युवती का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया.

पीड़ित प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. इस मामले में कार्रवाई कर उनका पैसा वापस कराया जाए. उन्होंने कहा कि युवती ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड सक्रिय कराने की जानकारी मांग कर ठगी की है. क्वार्सी थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित ने निधि शर्मा के नाम से मामला दर्ज कराया है. इस मामले को साइबर सेल को दिया गया है. साथ ही आनलाइन फ्रॉड करने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें- Watch Video: PRD जवानों ने पानी मांगने पर दिव्यांग को पीटा, दोनों जवान हटाए गए

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद के गांव में फैला जानलेवा बुखार, 40 लोग अभी भी बीमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.