अलीगढ़: जिले में थाना गोंडा इलाके में गुरुवार को पैरोल पर छूटे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. थाना गोंडा पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. पहले भी रंजिश के चलते परिवार में हत्या हो चुकी है.
थाना गोंडा के दरबर में रहने वाले नरेंद्र किसानी का काम करता था. वह पुराने क्राइम के मामले में जेल में सजा काट रहा था. नरेन्द्र एक महीने की पैरोल पर घर आया था. चार ही दिन पैरोल से छूट कर वह अपने घर पहुंचा था. गांव के लोगों से नरेंद्र की रंजिश चल रही थी. गुरुवार शाम को इसी रंजिश के चलते नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नरेंद्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में जानकारी देते हुए थाना गोंडा प्रभारी ने बताया कि नरेंद्र किसानी का काम करता था. पुरानी रंजिश की वजह से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों को पुलिस टीम गिरफ्तार करने में जुटी है.
इसे भी पढ़े-जंगल में चारा लेने गए भाई-बहन की की मौत, हत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक, गोंडा कस्बा के नरेंद्र कुमार उर्फ छोटलू पुत्र राजवीर सिंह की पुरानी दुश्मनी गीतम सिंह से चल रही थी. काफी समय पहले चौब सिंह की घर के अंदर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें गीतम चौधरी को नामजद किया गया था. इसके बाद गीतम सिंह की भी गोली मारकर हत्या हुई. जिसमें नरेंद्र चौधरी, उदयवीर सिंह, संजीव चौधरी पुत्र राजवीर सिंह आदि लोगों को नामजद किया गया था. अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए करन चौधरी पुत्र गीतम सिंह एवं अन्य लोगों के द्वारा नरेंद्र चौधरी को घर के बाहर सड़क पर ही गुरुवार को तीन गोली मारी गई . नरेन्द्र दरबर गांव में सड़क किनारे खड़ा हुआ था. तभी वहां पर गीतम सिंह का बेटा करन चौधरी एवं अन्य लोग पहुंचे. आरोपी नरेन्द्र पर फायरिंग कर फरार हो गए.
फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई. नरेंद्र चौधरी के परिजन मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में नरेंद्र को लेकर परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे. इस घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विजय कांत शर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. विजय कांत शर्मा ने बताया कि, नरेंद्र चौधरी को तीन गोलीयां लगी है. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज ले जाया गया. जहां नरेन्द्र ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बना दी गई हैं. मृतक नरेन्द अभी चार दिन पहले ही जेल से पैरोल पर छूट करके आया था.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि दरबर गांव में पारिवारिक पुरानी रंजिश का विवाद चला रहा है. जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर आक्रामक होकर गोली मारी गई . वहीं, इलाज के दौरान नरेंद्र की मृत्यु हो गई. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मृतक और आरोपी चाचा ताऊ का रिश्ता है. 2010 में भी घटना सामने आ चुकी है और उसी के क्रम में आज घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढे़-अलीगढ़ में रिश्ते शर्मसार, पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार