ETV Bharat / state

जमानत पर जेल से बाहर आये हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या - murder in aligarh

अलीगढ़ में जेल से जमानत पर आए हत्यारोपी युवक की गोली मारकर हत्या (Murder in Aligarh) कर दी गई. मृतक की पत्नी ने गांव के ही लोगों पर जमीन की रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 3:49 PM IST


अलीगढ़: जनपद के थाना बरला क्षेत्र के पहाड़ीपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कुछ माह पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आया था. हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

थाना छर्रा के सुमामई गांव निवासी सुरेश पर हत्या का मामला दर्ज था. सुरेश कुछ माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. सुरेश की पत्नी शांति देवी नोयडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. शांति देवी ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात नौकरी कर अलीगढ़ पहुंची. यहां पहुंचने पर घर में देखा तो उसके पति सुरेश नहीं हैं. शुक्रवार की सुबह पता चला कि थाना बरला क्षेत्र के पहाड़ीपुर के जंगल में उसके पति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है.

शांति देवी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही प्रेमपाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पति सुरेश हत्या के मामले में जेल में बंद थे. इस दौरान उनकी जमीन पर दूसरे पक्ष ने कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही दबंगों ने उसके कुंए पर भी कब्जा कर लिया था. इसी पुरानी रंजिश में उसके पति की गोली मारकर हत्या की गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. पीड़िता ने गांव के ही प्रेमपाल पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इस पूर मामले में बरला सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि पहाड़ीपुर के जंगल में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पाया गया है. मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों की मृतक सुरेश से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढे़ं- मेरठ में दंपती से लूट फर्जी निकली: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई पति की हत्या; 6 महीने पहले हुई थी शादी

यह भी पढे़ं- धर्मांतरण के बाद निकाह के मामले में नायब तहसलीदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार, शासन को भेजी रिपोर्ट


अलीगढ़: जनपद के थाना बरला क्षेत्र के पहाड़ीपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कुछ माह पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आया था. हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

थाना छर्रा के सुमामई गांव निवासी सुरेश पर हत्या का मामला दर्ज था. सुरेश कुछ माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. सुरेश की पत्नी शांति देवी नोयडा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. शांति देवी ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात नौकरी कर अलीगढ़ पहुंची. यहां पहुंचने पर घर में देखा तो उसके पति सुरेश नहीं हैं. शुक्रवार की सुबह पता चला कि थाना बरला क्षेत्र के पहाड़ीपुर के जंगल में उसके पति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है.

शांति देवी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही प्रेमपाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पति सुरेश हत्या के मामले में जेल में बंद थे. इस दौरान उनकी जमीन पर दूसरे पक्ष ने कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही दबंगों ने उसके कुंए पर भी कब्जा कर लिया था. इसी पुरानी रंजिश में उसके पति की गोली मारकर हत्या की गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. पीड़िता ने गांव के ही प्रेमपाल पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इस पूर मामले में बरला सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि पहाड़ीपुर के जंगल में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पाया गया है. मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों की मृतक सुरेश से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढे़ं- मेरठ में दंपती से लूट फर्जी निकली: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई पति की हत्या; 6 महीने पहले हुई थी शादी

यह भी पढे़ं- धर्मांतरण के बाद निकाह के मामले में नायब तहसलीदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार, शासन को भेजी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.