अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग करने के आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं. फायरिंग में एमबीबीएस की एक छात्रा घायल हो गई थी. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. काफी तलाश के बावजूद उनका सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. उनके जानने वालों से भी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने अब दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
छह दिसंबर को हुई थी फायरिंग : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे 6 दिसंबर को दो छात्र गुटों में विवाद हुआ था. गाली गलौज के बाद फायरिंग शुरू हो गई थी. कई राउंड फायरिंग की गई थी. इसमें एमबीबीएस की छात्रा अनिका के पैर में गोली लग गई थी. छात्रा एसएन हॉस्टल में रह रही है. वह थाना सिविल लाइन के भामोला इलाके की रहने वाली है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गाजियाबाद का मूल निवासी अदनान उर्फ गोल्डन जो अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन के जोहराबाग में रह रहा था और अलीगढ़ के टनटनपाड़ा का रहने वाला जफर उर्फ हाफिज अभी फरार हैं.
दोनों आरोपियों का नहीं मिल रहा सुराग : पुलिस को दोनों आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं कोई भी व्यक्ति उनके बारे में सूचना दे सकता है. दोनों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया है. सभी थाना पुलिस को इसकी सूचना जारी की गई है. वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी द्वारा सभी अधीनस्थों को शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : ताजमहल में फिर महिला पर्यटकों ने मेन गेट पर किया योग, टूटी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन, VIDEO