ETV Bharat / state

मस्जिद की दीवार पर लिखा 'जय श्री राम', क्षेत्र में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात

अलीगढ़ में मस्जिद (Mosque in Aligarh) की दीवार पर "जय श्री राम" का नारा लिखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:21 PM IST

मस्जिद की दीवार पर जय श्री राम लिखा वीडियो वायरल.

अलीगढ़: जिले में एक मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारा लिखने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद मस्जिद के पास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर विरोध जताया है. थाना देहली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

थाना देहली गेट चौराहे पर एक मस्जिद की दाीवार पर शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने 'जय श्री राम' लिख दिया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक बड़े-बड़े अक्षरों में जय श्रीराम लिख रहा है. इसकी जानकारी लगते ही संवेदनशील इलाके के दोनों समुदाय के लोग एकत्र हो गए. देखते ही देखते इलाके में तनाव के हालात बन गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को समझा-बुझाकर हालात पर काबू कर लिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्जिद की दीवार पर लिखे गए नाम को मिटवा दिया.

वहीं, मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे की सूचना पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अलीगढ़ के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. दोनों ही पार्टियों ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई.

थाना देहली गेट में तैनात दरोगा रामकेश ने बताया कि पुलिस को रात्रि में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारा लिखा गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो दोनों तरफ से लोगों की भीड़ जमा हो रही है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया. इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- ऐसी गलती जानलेवा है! ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था स्टूडेंट, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

यह भी पढ़ें- भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

मस्जिद की दीवार पर जय श्री राम लिखा वीडियो वायरल.

अलीगढ़: जिले में एक मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारा लिखने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद मस्जिद के पास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर विरोध जताया है. थाना देहली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

थाना देहली गेट चौराहे पर एक मस्जिद की दाीवार पर शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने 'जय श्री राम' लिख दिया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक बड़े-बड़े अक्षरों में जय श्रीराम लिख रहा है. इसकी जानकारी लगते ही संवेदनशील इलाके के दोनों समुदाय के लोग एकत्र हो गए. देखते ही देखते इलाके में तनाव के हालात बन गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को समझा-बुझाकर हालात पर काबू कर लिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्जिद की दीवार पर लिखे गए नाम को मिटवा दिया.

वहीं, मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारे की सूचना पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अलीगढ़ के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. दोनों ही पार्टियों ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई.

थाना देहली गेट में तैनात दरोगा रामकेश ने बताया कि पुलिस को रात्रि में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मस्जिद की दीवार पर धार्मिक नारा लिखा गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो दोनों तरफ से लोगों की भीड़ जमा हो रही है. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया. इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- ऐसी गलती जानलेवा है! ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था स्टूडेंट, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

यह भी पढ़ें- भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.