ETV Bharat / state

युवती को 10 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल करने और फोटो वायरल करने की धमकी पर दारोगा लाइन हाजिर - inspector threat girl to photo viral

अलीगढ़ में युवती से पैसे मांगने और फोटो वायरल करने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई. उसको लाइन हाजिर कर दिया गया है. दारोगा सचिन कश्यप थाना इगलास में तैनात था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 6:18 PM IST

अलीगढ़ में युवती को ब्लैकमेल करने वाला दारोगा लाइन हाजिर

अलीगढ़: थाना इगलास में तैनात उप निरीक्षक (SI) सचिन कश्यप पर एक युवती ने 10 लाख रुपये की चौथ मांगने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि जब उसने उप निरीक्षक को 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उप निरीक्षक ने युवती का फोटो वायरल कर दिया. घटना की शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की. इसके बाद एसएसपी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक सचिन कश्यप के विरुद्ध महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद लाइन हाजिर कर दिया.

बता दें कि पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि वह मथुरा के नौझिल थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 2021 में फोन से सचिन नाम के दारोगा ने संपर्क किया. उस समय उसकी ड्यूटी थाना अतरौली में चल रही थी. उसने शादी का प्रस्ताव रखा और अपने आप को हमारी बिरादरी का बताया. इसी दौरान सचिन ने धोखे से मेरी अपने साथ अश्लील फोटो बना ली. बाद में पता चला कि सचिन शराब पीता है और हमारी जाति का नहीं है. इसके बाद हमने शादी करने से मना कर दिया. जब शादी से मना किया तो सचिन ने कहा कि मैंने तुम्हारे फोटो बना लिए हैं. यदि तुम मेरे साथ शादी नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे फोटो वायरल कर दूंगा. उसने कहा कि नहीं तो फोटो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे.

जब युवती ने कहा कि उसकी 10 लाख रुपये देने की स्थिति नहीं है तो सचिन ने कहा कि मैं तुम्हारे फोटो वायरल कर रहा हूं. तब युवती ने कहा कि वह उसकी शिकायत कर देगी. इस पर सचिन शांत हो गया. उसके बाद उसकी शादी तय हो गई तो सचिन ने उसके होने वाले पति का फोन नंबर पता करके दारोगा ने स्वयं और अपने साथ एक महिला पुलिसकर्मी के माध्यम से उसके अश्लील फोटो उसके मंगेतर के मोबाइल पर वायरल कर दिए, जिससे उसकी समाज में बेज्जती हुई. पीड़िता की इस शिकायत पर 15 सितंबर को अलीगढ़ महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

इस मामले में इगलास के सीओ कृष्ण गोपाल सिंह का कहना है कि थाना इगलास में कार्यरत उप निरीक्षक के विरुद्ध एक महिला द्वारा प्रेम प्रसंग लेकर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसके संबंध में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. संबंधित उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा विभागीय कार्यवाही प्रचलित है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: किशोरी से गैंगरेप के केस को पुलिस ने बना दिया छेड़छाड़ का मामला, पीड़िता के पिता ने लगाई न्याय की गुहार

अलीगढ़ में युवती को ब्लैकमेल करने वाला दारोगा लाइन हाजिर

अलीगढ़: थाना इगलास में तैनात उप निरीक्षक (SI) सचिन कश्यप पर एक युवती ने 10 लाख रुपये की चौथ मांगने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि जब उसने उप निरीक्षक को 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उप निरीक्षक ने युवती का फोटो वायरल कर दिया. घटना की शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की. इसके बाद एसएसपी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक सचिन कश्यप के विरुद्ध महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद लाइन हाजिर कर दिया.

बता दें कि पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि वह मथुरा के नौझिल थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 2021 में फोन से सचिन नाम के दारोगा ने संपर्क किया. उस समय उसकी ड्यूटी थाना अतरौली में चल रही थी. उसने शादी का प्रस्ताव रखा और अपने आप को हमारी बिरादरी का बताया. इसी दौरान सचिन ने धोखे से मेरी अपने साथ अश्लील फोटो बना ली. बाद में पता चला कि सचिन शराब पीता है और हमारी जाति का नहीं है. इसके बाद हमने शादी करने से मना कर दिया. जब शादी से मना किया तो सचिन ने कहा कि मैंने तुम्हारे फोटो बना लिए हैं. यदि तुम मेरे साथ शादी नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे फोटो वायरल कर दूंगा. उसने कहा कि नहीं तो फोटो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे.

जब युवती ने कहा कि उसकी 10 लाख रुपये देने की स्थिति नहीं है तो सचिन ने कहा कि मैं तुम्हारे फोटो वायरल कर रहा हूं. तब युवती ने कहा कि वह उसकी शिकायत कर देगी. इस पर सचिन शांत हो गया. उसके बाद उसकी शादी तय हो गई तो सचिन ने उसके होने वाले पति का फोन नंबर पता करके दारोगा ने स्वयं और अपने साथ एक महिला पुलिसकर्मी के माध्यम से उसके अश्लील फोटो उसके मंगेतर के मोबाइल पर वायरल कर दिए, जिससे उसकी समाज में बेज्जती हुई. पीड़िता की इस शिकायत पर 15 सितंबर को अलीगढ़ महिला थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

इस मामले में इगलास के सीओ कृष्ण गोपाल सिंह का कहना है कि थाना इगलास में कार्यरत उप निरीक्षक के विरुद्ध एक महिला द्वारा प्रेम प्रसंग लेकर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसके संबंध में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. संबंधित उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा विभागीय कार्यवाही प्रचलित है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: किशोरी से गैंगरेप के केस को पुलिस ने बना दिया छेड़छाड़ का मामला, पीड़िता के पिता ने लगाई न्याय की गुहार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.