अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में लगातार जलभराव की शिकायत के बाद बुधवार को जल निगम के जीएम मौके पर पहुंचे थे. यहां जीएम ने भाजपा महिला पार्षद पर अपने समर्थकों के साथ पीटकर कूड़े के ढेर में फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा पार्षद ने जीएम पर अभद्रता और छेड़खानी का मामला का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दोनों पक्षों द्वारा मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
शहर के गोविंद नगर इलाके में लगातार जलभराव की शिकायत पर मौके पर जल निगम के जीएम अनवर ख्वाजा पहुंचे थे. यहां जीएम से भाजपा महिला पार्षद का विवाद हो गया. इस मामले में जीएम ने पार्षद और उनके पति और समर्थकों पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया. जीएम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें मार पीटकर कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि महिला पार्षद पर सरकारी कार्य में बाधा डालना का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. वहीं, दूसरी ओर महिला पार्षद ने आरोप लगाया कि जल निगम के जीएम ने उनके साथ अभद्रता करते हुए छेड़खानी की. साथ ही उन्होंने अपने शर्ट की बटन खोलकर कूड़े के ढ़ेर में लेट गए. इसके बाद उनपर मारपीट का आरोप लगाने लगे. महिला पार्षद ने इस मामले में जीएम पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.
सीओ पुनीत द्विवेदी ने बताया कि महुआ खेड़ा थाना इलाके में जलभराव हुआ था. इस जलभराव को लेकर जल निगम के जीएम और पार्षद के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में जल निगम के जीएम ने महिला पार्षद पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. वहीं, महिला पार्षद ने जल निगम के जीएम पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-परीक्षा नहीं देने पाए तो छात्रों ने किया हाईवे जाम, पुलिस से भी हुई कहासुनी