अलीगढ़: शादी समारोह में शामिल होने आ रही महिला से बदमाशों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला करीब एक लाख रुपये से ज्यादा बैग में रखकर शादी में खर्च करने के लिए ला रही थी. वहीं, अपनी तीन बेटियों व दुल्हन के गहने भी बैग में रखकर दिल्ली से अलीगढ़ पहुंची थी. थाना बन्ना देवी क्षेत्र के जीटी रोड पर बुधवार देर शाम पहुंचने पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. बदमाश महिला का बैग लूट कर फरार हो गए. वहीं, पीड़िता ने थाने पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने की गुहार लगाई. पीड़ित परिवार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई. वहीं, सीसीटीवी के जरिए बाइक सवार लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.
दिल्ली के शाहीन बाग की रहने वाली शगुफ्ता अपनी तीन बेटियों के साथ अलीगढ़ शादी समारोह में शामिल होने आ रही थी. लेकिन, शादी की खुशियों में शामिल होने से पहले ही उन पर आफत टूट पड़ी. बैग से भरे उनके गहने और भाई की शादी में खर्च करने के लिए ला रहे रुपये बदमाशों ने लूट लिए. छोटे भाई की शादी की तैयारी में बहन शगुफ्ता कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती थी. शगुफ्ता अपने साथ एक लाख से ज्यादा का कैश और करीब 40 तोला सोना बैग में रखकर अलीगढ़ पहुंची थी. शगुफ्ता ऑटो से भाई के घर जा रही थी. वहीं, थाना बन्ना देवी क्षेत्र के जीटी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया. उनके हाथ से पैसे और ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया. इस दौरान शगुफ्ता बैग को बचाने के लिए दम भी लगाया. लेकिन, वह ऑटो से नीचे गिर पड़ी और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.
शगुफ्ता ने बताया कि वह दिल्ली से आ रही थी और जीटी रोड पर बदमाशों ने बैग छीन लिया, जिससे रोड पर गिर पड़ी. उन्होंने बताया कि बैग में तीन लड़कियों और दुल्हन की ज्वैलरी रखी हुई थी. उसने भी अपनी ज्वैलरी उतार कर बैग में रख दी थी. बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि सराए रहमान में भाई की शादी में शामिल होने के लिए आ रही थी. शगुप्ता ने थाना बन्ना देवी पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित तहरीर दी. वही, क्षेत्राधिकार द्वितीय राकेश सिसौदिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: चार साल की बच्ची से रेप, फिर गला दबाकर हत्या, कोर्ट ने दरिंदे को सुनाई फांसी की सजा
यह भी पढ़ें: कोर्ट परिसर में कोई भी हथियार नहीं ले जा सकते वकील, हाईकोर्ट ने दिया आदेश