ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज, जिलाध्यक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग - चंद्रशेखर आजाद पर अभद्र टिप्पणी

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर अमर्यादित कमेंट करने वाला शख्स पर थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि अगर पुलिस गिरफ्तारी नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

आजाद समाज पार्टी
आजाद समाज पार्टी
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:27 PM IST

अलीगढ़ः अलीगढ़ में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर अमर्यादित कमेंट करने पर थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और दलितों को गाली देकर संबोधित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि 28 जून को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चद्र शेखर पर हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे. वहीं, इस घटना को लेकर छर्रा विधान सभा के निधौली इलाके के रहने वाले लवकुश बजरंगी ने इस घटना को लेकर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया कि 'भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण को जख्म दिया गया और भीम आर्मी वाले विलाप करते रह गए'.

इस मामले में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग और दलितों को गाली देख कर संबोधित करने के मामले में थाना हरदुआगंज में शिकायत की. आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में लवकुश बजरंगी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार की मांग की है. उन्होंने कहा कि समाज में अशांति का वातावरण न फैले और भाईचारा बना रहे. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस गिरफ्तारी नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

etv bharat
जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने थानाध्यक्ष को दिया शिकायत पत्र

हरदुआगंज थाना प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि फेसबुक पर अभद्र भाषा में टिप्पणी करने के मामले में लवकुश बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 505 के तहत दर्ज कि गया, जिसके तहत किसी जाति, धर्म, भाषा, समूह, या स्थान को अपमानित करने, लड़ाई झगड़ा बढ़ाने या सामाजिक शांति को बिगाड़ने के मामले में दर्ज किया गया है. वहीं, थाना हरदुआगंज की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पढ़ेंः देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

अलीगढ़ः अलीगढ़ में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर अमर्यादित कमेंट करने पर थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और दलितों को गाली देकर संबोधित करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि 28 जून को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चद्र शेखर पर हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे. वहीं, इस घटना को लेकर छर्रा विधान सभा के निधौली इलाके के रहने वाले लवकुश बजरंगी ने इस घटना को लेकर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसमें कहा गया कि 'भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण को जख्म दिया गया और भीम आर्मी वाले विलाप करते रह गए'.

इस मामले में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग और दलितों को गाली देख कर संबोधित करने के मामले में थाना हरदुआगंज में शिकायत की. आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में लवकुश बजरंगी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार की मांग की है. उन्होंने कहा कि समाज में अशांति का वातावरण न फैले और भाईचारा बना रहे. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस गिरफ्तारी नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

etv bharat
जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने थानाध्यक्ष को दिया शिकायत पत्र

हरदुआगंज थाना प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि फेसबुक पर अभद्र भाषा में टिप्पणी करने के मामले में लवकुश बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 505 के तहत दर्ज कि गया, जिसके तहत किसी जाति, धर्म, भाषा, समूह, या स्थान को अपमानित करने, लड़ाई झगड़ा बढ़ाने या सामाजिक शांति को बिगाड़ने के मामले में दर्ज किया गया है. वहीं, थाना हरदुआगंज की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

पढ़ेंः देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.