ETV Bharat / state

बजरंग दल संयोजक पर जानलेवा हमला, बीजेपी सांसद पर हमलावरों को संरक्षण देने का लगाया आरोप - भारतीय जनता पार्टी

अलीगढ़ में बजरंग दल (Bajrang Dal in Aligarh) के प्रभारी को दबंगों द्वारा मारपीट कर घायल करने का वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बीजेपी के ही युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पर आरोपियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:27 PM IST

भरत गोस्वामी ने बताया.

अलीगढ़: जनपद में बजरंग दल के संयोजक के साथ दबंगों के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. लात घूंसे से मारपीट का यह वीडियो सासनी गेट इलाके का बताया जा रहा है. आरोप है कि चरस और गांजे का धंधा करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाने की वजह से उन पर हमला किया गया. बजरंग दल के संयोजक ने भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

बजरंग दल के संयोजक भरत गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह मारपीट नहीं थी, बल्कि जानलेवा हमला था. उन्होंने बताया कि वह कमजोर और दबे कुचले लोगों की आवाज उठातें हैं. संगठन में रहकर वह इस काम को कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग चरस और गांजे की तस्करी करते हैं. इनके खिलाफ आवाज उठाने पर भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है. इसलिए इनके हौसले बुलंद हैं. उन्होंने बताया कि पहले इन्हीं लोगों ने एक महीने पहले फायिरंग की वारदात को अंजाम दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

भरत गोस्वामी ने बताया कि नशे का विरोध करने पर उनके ऊपर हमला किया था. इस जानलेवा हमले में वह बेहोश हो गए थे. जबकि इस घटना को सासनी गेट थाने से महज 50 मीटर दूरी पर अंजाम दिया गया था. उन लोगों का प्रयास था कि मुझे मार दिया जाए. उन्होंने कहा कि दिवाली के एक दिन पहले वह इस अवस्था में नहीं थे कि कुछ शिकायत दर्ज करा पाते. इस मामले में उनके मित्रों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


उन्होंने इस घटना में अनिल शर्मा, शशांक पंडित, प्रखर राठी, अनिल शिवाजी, मानव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. भरत गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन ने शुरुआत में कोई सहयोग नहीं किया. सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देते रहा. इस वारदात की वीडियो प्रशासन तक पहुंचने पर धाराओं को बढ़ाया गया. अब पुलिस गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर रही है.

भरत गोस्वामी ने भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ पिछले 3 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने सीधे सांसद सतीश गौतम पर बदमाशों के संरक्षण का आरोप लगाया है. भरत गोस्वामी ने बताया कि हमलावरों के फोटो सांसद के साथ लगे हुए हैं. जिनके खिलाफ कई मुकदमे हैं. इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने न्याय न मिलने पर परिवार के साथ जनप्रतिनिधि के आवास पर आत्मदाह की धमकी दी है.

इस पूरे मामले में सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि दो अलग-अलग गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस विवाद में भरत गोस्वामी के साथ मारपीट की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में पहचान कर आरोपियों पर धारा बढ़ाते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें- बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, 500 से अधिक कर्मियों की गैर जनपद में तैनाती

यह भी पढ़ें- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

भरत गोस्वामी ने बताया.

अलीगढ़: जनपद में बजरंग दल के संयोजक के साथ दबंगों के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. लात घूंसे से मारपीट का यह वीडियो सासनी गेट इलाके का बताया जा रहा है. आरोप है कि चरस और गांजे का धंधा करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाने की वजह से उन पर हमला किया गया. बजरंग दल के संयोजक ने भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

बजरंग दल के संयोजक भरत गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह मारपीट नहीं थी, बल्कि जानलेवा हमला था. उन्होंने बताया कि वह कमजोर और दबे कुचले लोगों की आवाज उठातें हैं. संगठन में रहकर वह इस काम को कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग चरस और गांजे की तस्करी करते हैं. इनके खिलाफ आवाज उठाने पर भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है. इसलिए इनके हौसले बुलंद हैं. उन्होंने बताया कि पहले इन्हीं लोगों ने एक महीने पहले फायिरंग की वारदात को अंजाम दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

भरत गोस्वामी ने बताया कि नशे का विरोध करने पर उनके ऊपर हमला किया था. इस जानलेवा हमले में वह बेहोश हो गए थे. जबकि इस घटना को सासनी गेट थाने से महज 50 मीटर दूरी पर अंजाम दिया गया था. उन लोगों का प्रयास था कि मुझे मार दिया जाए. उन्होंने कहा कि दिवाली के एक दिन पहले वह इस अवस्था में नहीं थे कि कुछ शिकायत दर्ज करा पाते. इस मामले में उनके मित्रों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


उन्होंने इस घटना में अनिल शर्मा, शशांक पंडित, प्रखर राठी, अनिल शिवाजी, मानव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. भरत गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन ने शुरुआत में कोई सहयोग नहीं किया. सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देते रहा. इस वारदात की वीडियो प्रशासन तक पहुंचने पर धाराओं को बढ़ाया गया. अब पुलिस गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर रही है.

भरत गोस्वामी ने भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ पिछले 3 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने सीधे सांसद सतीश गौतम पर बदमाशों के संरक्षण का आरोप लगाया है. भरत गोस्वामी ने बताया कि हमलावरों के फोटो सांसद के साथ लगे हुए हैं. जिनके खिलाफ कई मुकदमे हैं. इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने न्याय न मिलने पर परिवार के साथ जनप्रतिनिधि के आवास पर आत्मदाह की धमकी दी है.

इस पूरे मामले में सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि दो अलग-अलग गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस विवाद में भरत गोस्वामी के साथ मारपीट की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में पहचान कर आरोपियों पर धारा बढ़ाते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़ें- बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, 500 से अधिक कर्मियों की गैर जनपद में तैनाती

यह भी पढ़ें- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.