अलीगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला को गोली मारने वाले दारोगा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आरोपी दारोगा निलंबित है और घटना के बाद से ही फरार है. आरोपी का NBW जारी किया गया है. वहीं, कार्यालय में उपस्थित आरक्षी सुदीप पर भी लापरवाही बरतने का आरोप तय किया गया है और उसे भी जेल भेजा गया है. घायल महिला इशरत का बुधवार को ऑपरेशन किया गया. इस दौरान उसके सिर में फंसे गोली के मेटल के टुकड़े निकाले गए. इसके बाद महिला को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. वहीं, आरोपी दारोगा की तलाश के लिए पुलिस मेरठ, गाजियाबाद और बागपत में दबिश दे रही है. आरोपी से संबंधित मोबाइल नंबरों को सर्विलांस के जरिए रडार पर लिया गया है. वहीं, आरोपी दारोगा मनोज शर्मा के रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
थाना कोतवाली क्षेत्र में दारोगा की लापरवाही के चलते महिला को गोली लगने के बाद आरोपी मनोज शर्मा फरार है. वहीं, बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मनोज शर्मा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. दारोगा जल्द ही गिरफ्तार या हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस न्यायालय से कुर्की का प्रयास करेगी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही आरोपी मनोज शर्मा कार लेकर मथुरा रोड की तरफ फरार हो गया. उससे जुड़े हुए मोबाइल नंबर सर्विलेंस पर लगाए गए हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी में भी आरोपी दारोगा मनोज शर्मा की लोकेशन देखी जा रही है. पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए उसके तीन रिश्तेदार और दो दोस्तों को हिरासत में लिया है.
थाना कोतवाली में सीसीटीएनएस कार्यालय में 8 दिसंबर को इशरत निगार को पासपोर्ट आवेदन के लिए थाने में बुलाया गया था. वहीं, भुजपुरा चौकी के प्रभारी दारोगा मनोज शर्मा को मुंशी ने मालखाने से उनकी सर्विस पिस्टल निकाल कर दी थी. दारोगा द्वारा पिस्टल चेक करने के दौरान फायर कर दिया गया. इससे गोली इशरत निगार के सिर के पास जाकर लग गई. इससे इशरत निगार गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बुधवार को उनके सिर की सर्जरी कर मेटल के टुकड़े निकाले गए हैं. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी दारोगा अभी फरार है, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. NBW भी जारी किया गया है. इसके अलावा कार्यालय में मौजूद आरक्षी सुदीप द्वारा लापरवाही बरती गई. उस पर भी आरोप तय किए गए हैं और जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: Watch Video : दरोगा की पिस्टल से चली गोली, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आई महिला के सिर में जा लगी
यह भी पढ़ें: एएमयू में गोली चलाने वालों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम, कैंपस में फायरिंग से छात्रा हुई थी घायल