अलीगढ़: थाना अतरौली क्षेत्र अंतर्गत गांव सुजानपुर में 5 साल की बच्ची की हत्या का पुलिस ने शनिवार को का खुलासा करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव सुजानपुर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह 10 बजे उनकी 5 साल की भतीजी घर से लापता हो गई थी. जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद देर रात थाने में बच्ची की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. इसके आधार पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधाकिरी अतरौली के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की. बच्ची की तलाश में टीमों ने तत्परता से काम करते हुए 100 से अधिक कैमरे खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर दो लोगों को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने शनिवार को बताया कि पुलिस फोर्स ने गांव में सर्च अभियान चलाया, जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. जिसमें एक कैमरे में बच्ची को उसकी चाची आरती के साथ देखा गया. इसके आधार पर चाची आरती से कड़ाई से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में आरती ने बताया कि बच्ची ने उसे प्रेमी भानुप्रकाश के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था. उसे डर था कि प्रेम प्रसंग के बारे में सबको पता चल जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया इसके बाद आरती ने प्रेमी भानुप्रकाश के साथ मिलकर बच्ची की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और शव को घर के बराबर में बने घेर (जानवरों को रखने की जगह) में भूसे के अंदर दबा दिया. पुलिस ने आरोपी चाची आरती और उसके प्रेमी भानुप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली है. दोनों आरोपी की निशानदेही पर बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों की खौफनाक करतूत, पड़ोसी युवक को गला दबाकर मार डाला, अब हुए गिरफ्तार