अलीगढ़: जनपद में थाना टप्पल क्षेत्र में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी भी नाबालिग किशोर है. इस मामले में थाना टप्पल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है. आरोपी किशोर की तलाश में पुलिस कर रही है.
थाना टप्पल के एक इलाके में 17 जुलाई की देर रात किशोर घर की छत से होकर किशोरी के घर में घुस गया. फिर कमरे में सो रही 14 साल की किशोरी को दबोच लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घर वाले पड़ोस में ही रामायण पाठ में गए थे. इसी दौरान किशोर ने घर में किशोरी को अकेला पाकर घुस गया और गलत काम किया. इस समय किशोरी के परिजन मौके पर पहुंच गए और किशोर को पकड़ लिया. वहीं, किशोर का भाई भी मौके पर कट्टा (तमंचा) लेकर आ गया. उसने किशोरी के परिवार से गाली गलौज करते हुए मारपीट की और अपने भाई को छुड़ा कर ले गया.
इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी खैर आरके सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक गांव में सजातीय और पड़ोस के लड़के ने लड़की के साथ गलत काम किया है. तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम गठित की गई है. आवश्यक विधिक कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: रोडवेज बसों में भी जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, फिरोजाबाद में 4 युवकों को बनाया शिकार
यह भी पढ़ें: महोबा में जली रोटी देने पर पति ने पत्नी और 2 बच्चियों को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर किशोरी को उठा ले गए दबंग, फिर तीन लोगों ने किया गैंगरेप