अलीगढ़ः जिले के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर कथित तौर पर हिंदू धर्म के मंदिरों में पूजा पाठ करना और प्रसाद चढ़ाने को पाखंड बताया गया. इसे लेकर हिंदूवादी संगठन में आक्रोश है. मंगलवार को हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने सासनी गेट इलाके के स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ थाना मडरॉक पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की. हिंदू युवा वाहिनी का कहना है कि प्रिंसिपल ने हिंदू धर्म की भावना का अपमान किया है. कहा गया कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वो सड़क पर प्रदर्शन करेंगे.
दरअसल, आगरा रोड स्थित एक स्कूल के संस्थापक का जन्मदिन कार्यक्रम था. आरोप है कि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने हिंदू धर्म में पूजा पाठ को पाखंड बताया. वहीं, भगवान श्री कृष्ण के बारे में कहा कि उन्होंने जो उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाया, यह झूठ है और इस तरह की बातें फैला कर हिंदू धर्म सिर्फ एक पाखंड फैलाता है. प्रिंसिपल पर आरोप ये भी है कि उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि श्री कृष्ण जैसा कोई अवतार इस पृथ्वी पर नहीं हुआ. पूजा पाठ करना सिर्फ पाखंड है. श्री कृष्ण के बारे में कही गई बातें सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए है.
हिंदू युवा वाहिनी के धर्म प्रचारक विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे संज्ञान में ऐसा मामला आया कि सनातन धर्म का अपमान किया गया है. कहा गया है की पूजा पाठ और मंदिरों में जो प्रसाद चढ़ाया जाता है. यह पाखंड है. भगवान श्री कृष्ण के ऊपर भी प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया गया. उनके अवतार पर संदेह जताया गया. यह हमारे सनातन और आराध्य भगवान श्री कृष्णा की आस्था पर ठेस है. जो सनातन का अपमान है.'
विवेक कुमार शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक प्रिंसिपल ने सनातन धर्म का अपमान किया है. इसको लेकर पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है. मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू युवा वाहिनी और अन्य संगठन सनातन संस्कृति के पक्ष में आवाज बुलंद करेंगे. सनातन का अपमान करने वाले लोग अधर्मी है और हिंदू धर्म के लोग अब अपमान नहीं सहेंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मंहत राजू दास बोले-मैं सपा में शामिल हो जाऊंगा, अगर अखिलेश यादव मेरी शर्त मान लें