ETV Bharat / state

Aligarh News: घर में सो रही महिलाओं का पुलिसकर्मियों ने खींचा कंबल, मारपीट और बदसलूकी का आरोप - अलीगढ़ में महिलाओं से बदसलूकी

अलीगढ़ में बिना महिला पुलिसकर्मियों के चोरी के आरोपी को रात में आरोपी के घर पुलिस पहुंची थी. जहां घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता (Policemen Accused of Indecency) और मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:27 AM IST

सीओ ने बताया.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां थाना हरदुआगंज पुलिस पर रात में घर में सो रही महिलाओं का कंबल खींचकर अभद्रता करने और मारपीट का आरोप लगा है. इस दौरान विरोध करने पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सीओ ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रात 11 बजे पुलिस चोरी के एक आरोपी को उसके घर में पकड़ने गई थी. घर में सो रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि, लाइट बंद कर सो रही महिलाओं का पुलिसकर्मियों ने कंबल खींच लिया. विरोध करने पर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बदसलूकी शुरू कर दी. जब घर के लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो दरोगा ने विरोध करते हुए पास पड़ी एक चारपाई पर चढ़ गया. चारपाई पर सो रही एक बच्ची के ऊपर दरोगा ने पैर रख दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर घर की महिलाओं ने शोर मचाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि दरोगा ने अर्धनग्न कपड़ों में सो रही महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. महिलाओं ने कहा कि पुलिसकर्मियों को रात में घर का दरवाजा खटखटा कर आना चाहिए था. लेकिन घर में धड़ धड़ाते हुए कमरे में घुसकर घर में सो रही महिलाओं का कंबल ही खींच लिया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं मौजूद थी. महिलाओं ने पुलिस के ऊपर अभद्रता करने और मारपीट किए जाने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस पूरे मामले में अतरौली सीओ मोहसिन खान ने बताया कि हरदुआगंज थाने में एक लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी मामले में पुलिस आरोपी के घर गई थी. वहां घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को देखते ही विरोध करना शुरू कर दिया. प्रथम दृष्टया महिला द्वारा लगाए गए आरोप संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो अभियुक्त को संरक्षण देने के दौरान बनाई गई है. जबकि पुलिस ने चोरी के अभियुक्त कुलदीप को घर से ही गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की घड़ी और 2 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. हालांकि महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मथुरा: मेले में ड्यूटी देने जा रहे डॉक्टर के साथ पुलिस ने की अभद्रता

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मोबाइल स्नेचर्स के आतंक का शिकार हुई छात्रा की मौत, आरोपी गिरफ्तार

सीओ ने बताया.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां थाना हरदुआगंज पुलिस पर रात में घर में सो रही महिलाओं का कंबल खींचकर अभद्रता करने और मारपीट का आरोप लगा है. इस दौरान विरोध करने पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सीओ ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रात 11 बजे पुलिस चोरी के एक आरोपी को उसके घर में पकड़ने गई थी. घर में सो रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि, लाइट बंद कर सो रही महिलाओं का पुलिसकर्मियों ने कंबल खींच लिया. विरोध करने पर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बदसलूकी शुरू कर दी. जब घर के लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो दरोगा ने विरोध करते हुए पास पड़ी एक चारपाई पर चढ़ गया. चारपाई पर सो रही एक बच्ची के ऊपर दरोगा ने पैर रख दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर घर की महिलाओं ने शोर मचाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि दरोगा ने अर्धनग्न कपड़ों में सो रही महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. महिलाओं ने कहा कि पुलिसकर्मियों को रात में घर का दरवाजा खटखटा कर आना चाहिए था. लेकिन घर में धड़ धड़ाते हुए कमरे में घुसकर घर में सो रही महिलाओं का कंबल ही खींच लिया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं मौजूद थी. महिलाओं ने पुलिस के ऊपर अभद्रता करने और मारपीट किए जाने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस पूरे मामले में अतरौली सीओ मोहसिन खान ने बताया कि हरदुआगंज थाने में एक लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी मामले में पुलिस आरोपी के घर गई थी. वहां घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को देखते ही विरोध करना शुरू कर दिया. प्रथम दृष्टया महिला द्वारा लगाए गए आरोप संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो अभियुक्त को संरक्षण देने के दौरान बनाई गई है. जबकि पुलिस ने चोरी के अभियुक्त कुलदीप को घर से ही गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की घड़ी और 2 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. हालांकि महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मथुरा: मेले में ड्यूटी देने जा रहे डॉक्टर के साथ पुलिस ने की अभद्रता

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मोबाइल स्नेचर्स के आतंक का शिकार हुई छात्रा की मौत, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.