ETV Bharat / state

Watch Video: एएमयू के मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी फरार - Firing in Aligarh canteen

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में संचालित कैंटीन में पैसे के लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने जमकर फायरिंग की. यह पूरी वारदात कैंटीन के सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 1:24 PM IST

सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया.

अलीगढ़: एएमयू स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड की कैंटीन के बाहर देर रात फायरिंग और तोड़फोड़ से दहशत फैल गई. कई राउंड फायरिंग से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कैंटीन संचालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है



जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में संचालित कैंटीन के मालिक मुदस्सिर खान ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम 4 बजे वह अपने घर पर थे. जहां उनसे फोन कॉल कर कहा गया कि कैंटीन चलाने के लिए उन्हें महीना देना होगा. फोन कॉल करने वाले को उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कैंटीन चला रहे हैं. इस दौरान न उन्होंने किसी को चौथ दिया और न ही महीना दिया है. देर शाम जब वह कैंटीन पहुंचे तो 3 बाइक से 8 से 9 लोग वहां पहुंच गए. देखते ही देखते उन लोगों ने अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई. जहां एक गर्भवती महिला समते कुछ लोग गिरकर घायल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने कैंटीन के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की. वहीं, कैंटीन में तोड़फोड़ कर रहे अदनान ने कहा कि कैंटीन चलाने के लिए उसे महीने में पैसे देने होंगे. लोगों की फायरिंग देखकर एएमयू के सुरक्षा गार्ड भी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद बाइक सवार बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंटीन में पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. कैंटीन के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटीन का काउंटर टूटा हुआ पाया है. कैंटीन मालिक की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया है. इस विवाद में कैंटीन मालिक और आरोपी एएमयू के छात्र नहीं है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: शिक्षामित्र की दबंगई, पत्नी की अनुपस्थिति कटवाने के लिए फाड़ा विद्यालय का रजिस्टर

यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर के पीआरओ की फर्जी वॉट्सऐप आईडी बनाकर ठगी, परिचितों से मांगे रुपये

सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया.

अलीगढ़: एएमयू स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड की कैंटीन के बाहर देर रात फायरिंग और तोड़फोड़ से दहशत फैल गई. कई राउंड फायरिंग से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कैंटीन संचालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है



जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में संचालित कैंटीन के मालिक मुदस्सिर खान ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम 4 बजे वह अपने घर पर थे. जहां उनसे फोन कॉल कर कहा गया कि कैंटीन चलाने के लिए उन्हें महीना देना होगा. फोन कॉल करने वाले को उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कैंटीन चला रहे हैं. इस दौरान न उन्होंने किसी को चौथ दिया और न ही महीना दिया है. देर शाम जब वह कैंटीन पहुंचे तो 3 बाइक से 8 से 9 लोग वहां पहुंच गए. देखते ही देखते उन लोगों ने अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई. जहां एक गर्भवती महिला समते कुछ लोग गिरकर घायल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने कैंटीन के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की. वहीं, कैंटीन में तोड़फोड़ कर रहे अदनान ने कहा कि कैंटीन चलाने के लिए उसे महीने में पैसे देने होंगे. लोगों की फायरिंग देखकर एएमयू के सुरक्षा गार्ड भी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद बाइक सवार बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंटीन में पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. कैंटीन के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटीन का काउंटर टूटा हुआ पाया है. कैंटीन मालिक की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया है. इस विवाद में कैंटीन मालिक और आरोपी एएमयू के छात्र नहीं है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: शिक्षामित्र की दबंगई, पत्नी की अनुपस्थिति कटवाने के लिए फाड़ा विद्यालय का रजिस्टर

यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर के पीआरओ की फर्जी वॉट्सऐप आईडी बनाकर ठगी, परिचितों से मांगे रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.