अलीगढ़: टप्पल के करनपुर इलाके में मंगलवार को शरारती तत्वों ने पांच मंदिरों की हनुमान मूर्तियों पर काला पेंट लगा दिया. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमानजी प्रतिमा को सही कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में बने पांच मंदिरों में स्थापित हनुमानजी की मूर्तियों पर काला पेंट पोत दिया गया है.
स्थानीय निवासी वैभव शर्मा ने बताया कि करनपुर इलाके में हनुमानजी के पांच मंदिर है. पांचों मंदिरों में स्थापित हनुमानजी की मूर्तियों को शरारती तत्व ने काले पेंट से कलर कर दिया है. वैभव ने बताया कि जब मंदिर में दर्शन के लिए गए तो सिंदूरी प्रतिमाएं काले रंग से रंगी हुई थीं. जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि हम अपने देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे.
सूचना पहुंची टप्पल थाना पुलिस ने वारदात की जानकारी हासिल की. स्थानीय लोगों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है. जिसके लिए थाने में तहरीर भी दी है. लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने हनुमान जी की प्रतिमा को जल्द ही सिंदूरी कलर करवाया. खैर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, मूर्ति को फिर से सिंदूरी कलर लगाकर सही कराया गया है.
यह भी पढ़ें: CM योगी के शहर में अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख