नई दिल्लीः पैरोल लेकर फरार हुए एक सीरियल किलर को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेंद्र शर्मा पर 2002-04 के बीच दर्जन भर से ज्यादा ट्रक/टैक्सी चालकों की हत्या का आरोप लगा था. साथ ही उस पर 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का भी आरोप है.
फरार होने के बाद गुपचुप तरीके से शादी कर आरोपी दिल्ली में छिपकर रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जयपुर पुलिस को दे दी गई है. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल फरार चल रहे अपराधियों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा को सूचना मिली कि हाइवे का एक सीरियल किलर दिल्ली में छुपा हुआ है.
इस दुर्दांत अपराधी को पहले भी कोर्ट से सजा हो चुकी है, लेकिन वह पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था. वह दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ छुपकर रहता था. इस जानकारी पर नारकोटिक्स सेल के एसीपी जेएन झा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा, एसआई श्याम शरण और हवलदार अशोक नगर की टीम ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या कर शव को कर देता था मगरमच्छ के हवाले
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि देवेंद्र शर्मा और उसके साथियों पर 2002 से 2004 के बीच दर्जनों ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की हत्या का आरोप लगा था. हत्या के बाद वह सबको जीहजारा नहर कासगंज में फेंक दिया करता था, जहां मगरमच्छ उन्हें खा जाते थे. लूटे गए टैक्सी और ट्रक को वह बेच देता था. जयपुर से हत्यारा देवेंद्र शर्मा लगभग एक साल पहले पैरोल लेकर फरार हो गया था. इसे लेकर जयपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी.
किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में भी रहा शामिल
देवेंद्र शर्मा पर उत्तर प्रदेश में नकली गैस एजेंसी खोलने के दो मामले भी दर्ज हैं. देवेंद्र शर्मा 2004 के कुख्यात किडनी ट्रांसप्लांट कांड में भी जयपुर, बल्लभगढ़ और गुड़गांव के केस में गिरफ्तार हुआ था. उसने 125 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट करवाए थे. देवेंद्र शर्मा के खिलाफ अपहरण और हत्या के दर्जनों मामले दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 2002 के बाद दर्ज हुए थे. इनमें से कई केस में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.